Move to Jagran APP

टैटू ऑर्टिस्ट ने BMW की इस बाइक को किया कस्टमाइज, बाइक लवर्स जमकर कर रहे तारीफ

इस बाइक को कुछ अलग ढंग से कस्टमाइज करने के लिए इस पर हैंड पेंटिग भी की गई है। सबसे बड़ी चुनौती बाइक के फ्रेम को रिस्ट्रक्चर करना था क्योंकि इस बाइक में काफी क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavPublished: Wed, 15 Mar 2023 02:07 PM (IST)Updated: Wed, 15 Mar 2023 02:07 PM (IST)
टैटू ऑर्टिस्ट ने BMW की इस बाइक को किया कस्टमाइज, बाइक लवर्स जमकर कर रहे तारीफ
बाइक का ऐसा कस्टमाइज लुक आपने कभी नहीं देखा होगा

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बाइक लवर्स मोटरसाइकिल के प्रति इतने दिवाने होते हैं कि वाहन निर्माण करने वाली कंपनियों को कुछ न कुछ अलग हटकर करना होता है, ताकि उनकी उम्मीदों को पूरा किया जा सके। यही वजह है कि दुनिया में काफी महंगी-महंगी बाइक्स भी उपलब्ध हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं बीएमडब्ल्यू की उस कस्टमाइज के बारे में जिसे देखकर आप फोटो क्लिक करने पर मजबूर हो जाएंगे। हम बात कर रहे हैं BMW R18 B कस्टमाइज बाइक के बारे में जो इन दिनों अपनी भारी भरकम लुक को लेकर काफी चर्चा में है।

loksabha election banner

इस बाइक को कुछ अलग ढंग से कस्टमाइज करने के लिए इस पर हैंड पेंटिग भी की गई है। सबसे बड़ी चुनौती बाइक के फ्रेम को रिस्ट्रक्चर करना था, क्योंकि इस बाइक में काफी क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। बीएमडब्ल्यू आर 18 हेवी ड्यूटी को टैटू ऑर्टिस्ट Marcel Sinnwell ने तैयार किया है।

कीमत

BMW R18 की कीमतों की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 24 लाख रुपये से अधिक है। इस बाइक को लिमिटेड एडिशन के तौर पर तैयार किया गया था।

इंजन और पावर

बीएमडब्ल्यू आर 18 क्रूजर बाइक में 1,802 सीसी का एयर / ऑयल-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो बाइक का मुख्य आकर्षण है। बीएमडब्ल्यू के अनुसार, यह उनके द्वारा निर्मित सबसे बड़ा 'बॉक्सर' इंजन है। यह 1930 के दशक के पुराने बीएमडब्ल्यू क्रूज़र्स के इंजन जैसा ही है जिसमें ड्राइव शाफ्ट का इस्तेमाल किया गया है। ये इंजन 4,750 आरपीएम पर 91 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 157 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

फीचर्स

R18 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको बेहतरीन पेंट और क्रोम वर्क देखने को मिलेगा जो इस बाइक को बेहतरीन लुक देता है। इसके साथ ही इस बाइक की स्पेशल हाईलाइट में ब्लैकस्टॉर्म मेटैलिक पेंटवर्क, सीट बैज, हेडलाइट प्रो, अडाप्टिव हेडलाइट और डे टाइम राइडिंग लाइट शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.