फेस्टिव सीजन में TATA करने वाली है बड़ा धमाका, महीने के अंत तक लॉन्च होने वाली है ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार
Tata Tiago EV इस कार में फीचर्स की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीटऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs और माउंटेड कंट्रोल्स के साथ फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में क्रूज़ कंट्रोल और मल्टी-मोड रीजेन की सुविधाएं मिलती है।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Tata Tiago EV: टाटा मोर्टस भारतीय बाजार में अपनी नई ईवी 28 सिंतबर को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च के बाद ही Tiago EV, Tata Motors की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी। इस कार में सबसे दिलजस्प बात ये है कि ये कार कंपनी के लाइन -अप में तीसरा इलेक्ट्रीक वाहन भी होगा।
Tata Tiago EV एक्सटीरियर
कंपनी ने इस कार को काफी स्टाइलिंश बनाया है। इसके स्टाइलिंग तत्वों को ICE संस्करण से बरकरार ही रखा जाएगा। इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन को हाइलाइट करने के लिए कार के चारों ओर ब्लू कलर का इंसर्ट होगा। इसके आलावा आने वाले इलस्क्ट्रिक हैचबैक कार को सभी वेरकिएंट से अलग ईवी बैज भी मिलेगा।
दिलों को चुराने आ रही Kawasaki W175 बाइक, ऑनलाइन लीक हुई कीमतें
Tata Tiago EV इटीरियर
इस कार के एक्सटीरियर की तरह इसके इटीरियर को भी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल बेज़ल और एयर वेंट्स पर इलेक्ट्रिक-ब्लू हाइलाइट्स मिलेंगे। इसे आलावा सीट अपहोल्स्ट्री पर ब्लू कलर में त्रि-बिंदु डिज़ाइन इलेक्ट्रिक थीम को दर्शाता है। इस कार में फीचर्स की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, और माउंटेड कंट्रोल्स के साथ फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी दिया जाएगा।
Tata Tiago EV इंजन
कंपनी ने अभी तक इस कार के लिए कोई तकनीकी विशिष्टताओं का खुलासा नहीं किया है। लोकिन ,हाल के दिनों में कंपनी ने इसका टीजर जारी कीया था। आने वाली इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में क्रूज़ कंट्रोल और मल्टी-मोड रीजेन की सुविधाएं मिलती है। इसके साथ ही री-जेन मोड के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे डैशबोर्ड लगाए जाने की संभावना है। टिगोर ईवी की तरह ही टिया, ईवी में भी 26kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होने की उम्माद है जो 74bhp और 170Nm का टार्क जनरेट करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।