Move to Jagran APP

टाटा ने ग्राहकों को दिया झटका, 15 हजार तक बढ़ी इन दो कारों की कीमतें; जानिए नई प्राइस

दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा ने अपनी ऑन डिमांड कार टियागो और टिगोर की कीमतें एक बार फिर मई में बढ़ा दी हैं। कंपनी ने अलग-अलग वैरिएंट पर 12000 से 15000 रुपये तक कीमतें बढ़ाई हैं। आइए जानते हैं नई प्राइस लिस्ट।

By Sarveshwar PathakEdited By: Published: Sun, 08 May 2022 09:04 AM (IST)Updated: Mon, 09 May 2022 07:21 AM (IST)
टाटा ने ग्राहकों को दिया झटका, 15 हजार तक बढ़ी इन दो कारों की कीमतें; जानिए नई प्राइस
Tata Tiago and Tigor Prices Hike By Up To 15000

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा टियागो और टिगोर की कीमतें वैरिएंट की पसंद के आधार पर 12,000 रुपये से 15,000 रुपये तक बढ़ गई हैं। इस कैलेंडर वर्ष (जनवरी 2022 और मार्च 2022) में यह तीसरी बार है कि कंपनी ने लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए एक बार फिर कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी का कहना है कि लागत का एक हिस्सा उपभोक्ता को दिया जा रहा है।

loksabha election banner

टिगोर की कीमतों में बढ़ोतरी

वृद्धि का औसत प्रतिशत 1.1 प्रतिशत है और यह टाटा की सभी कारों नेक्सन, पंच, सफारी, हैरियर, अल्ट्रोज, टियागो और टिगोर पर लागू होता है। कंपनी ने हाल ही में पंच और नेक्सन और टाटा सफारी और अल्ट्रोज के लिए कीमतों में वृद्धि की थी। वहीं, अब टाटा टियागो और टिगोर के कीमतों में वृद्धि की है। टाटा टिगोर की कीमतें मई 2022 टाटा टिगोर की कीमतों में सभी रेंज में वृद्धि की गई है।

वैरिएंट के हिसाब से बढ़ोतरी

XE बेस ट्रिम 15,000 रुपये तक बढ़ गई है, इसकी कीमत 2.57 प्रतिशत बढ़कर 5,82,900 से 5,97,900 हो गई है।है। Tigor XM, XZ और XZ+ में 12,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इनकी नई कीमत क्रमश: 6,44,900 रुपये, 6,94,900 रुपये और 7,54,900 रुपये है। Tigor Petrol वैरिएंट XZA+ DT के टॉप की कीमत अब 8,26,900 रुपये है, जो पहले 8,14,900 रुपये थी। Tigor CNG वैरिएंट की कीमत में भी मानक के तौर पर 12,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। XZ, XZ+ और XZ+ DT में पेश किए जाने वाले Tigor CNG की कीमत अब 7,84,900 रुपये से 8,56,900 रुपये के बीच है।

टाटा टिगोर का दमदार इंजन

टाटा टिगोर 5 सीटर सेडान 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 86hp पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करती है। यह 5 स्पीड मैनुअल और वैकल्पिक 5 स्पीड एएमटी के साथ आती है। सीएनजी किट को 5 स्पीड एमटी से जोड़ा जाता है, जो 73 एचपी पावर और 95 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। Tata Tigor अपने सेगमेंट में Maruti Suzuki Dzire, Hyundai Aura और Honda Amaze को टक्कर देती है।

टाटा टियागो की कीमतें बढ़ी

मई 2022 से टाटा टियागो 5 सीटर हैचबैक की कीमत भी बढ़ गई है। ये कार टाटा के लिए बिक्री में मील का पत्थर साबित हुई है। हालांकि, अब इसके बेस XE ट्रिम की कीमतें 15,000 रुपये बढ़कर 5,37,900 रुपये हो गई हैं। अन्य वेरिएंट में 12,000 रुपये की मानक कीमत में बढ़ोतरी हुई है और अब यह 5,79,900 रुपये से बढ़कर 7,44,900 रुपये तक हो गई हैं। टाटा टियागो सीएनजी ट्रिम्स की शुरुआत बेस एक्सई से होती है, जिसकी कीमत 15,000 रुपये बढ़कर 6,27,900 रुपये हो जाती है, जबकि एक्सएम, एक्सटी, एक्सजेड+ और एक्सजेड+ डीटी के अन्य चार ट्रिम्स की कीमत में 12,000 रुपये की बढ़ोतरी होती है। वे अब 6,27,900 रुपये से लेकर 7,79,900 रुपये तक हैं। सीएनजी वैरिएंट की कीमत में प्रतिशत वृद्धि वैरिएंट के आधार पर 1.56 प्रतिशत से 2.45 प्रतिशत है।

टाटा टियागो के खास फीचर्स

टाटा टियागो में आपको कई आरामदायक और खास फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिनमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लोव बॉक्स शामिल हैं। सेफ्टी इक्विपमेंट में डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल शामिल हैं। इसका मुकाबला हुंडई सैंट्रो, मारुति सुजुकी सेलेरियो और वैगनआर से होता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.