Move to Jagran APP

Global NCAP जून 2022 की रेटिंग में Tata Punch ने मारी बाजी, देखें टॅाप-5 कारों की लिस्ट

कार लेने से पहले कार की सुरक्षा के बारे में जान लेना सबसे जरूरी होता है। अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं तो ये ग्लोबल NCAP जून 2022 रेटिंग की रिपोर्ट आपके लिए है। जानते हैं सुरक्षा के लिहाज से आपके लिए कौन सी कार बेहतरीन है।

By Manish MishraEdited By: Published: Fri, 24 Jun 2022 10:35 AM (IST)Updated: Sat, 25 Jun 2022 07:11 AM (IST)
Global NCAP जून 2022 की रेटिंग में Tata Punch ने मारी बाजी, देखें टॅाप-5 कारों की लिस्ट
Tata Punch wins global NCAP June 2022 ratings, see list of top 5 safest cars of India

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 35 से अधिक मेड-इन-इंडिया कारों का क्रैश-टेस्ट अब तक ग्लोबल NCAP द्वारा किया जा चुका है। भारतीय ग्राहक हाल के दिनों में कार की सुरक्षा को लेकर पहले से अधिक सर्तक हो गए हैं। इसलिए जब भी वो कार लेने जाते हैं, तो कार की सुरक्षा के बारे में सबसे ज्यादा जानने की कोशिश करते है। ग्लोबल NCAP के द्वारा दी गई रेटिंग का खास असर लोगों पर भी पड़ता है। इसके साथ ही कार की विश्वसनीयता पर भी पड़ता है। इन रेटिंग को जानकर ही लोग अपने लिए नई कार का चयन कर पाते हैं।

loksabha election banner

2011 से ग्लोबल NCAP कर रही है मेड-इन-इंडिया कारों का क्रैश-टेस्ट

2011 से ग्लोबल NCAP द्वारा कई मेड-इन-इंडिया कारों का क्रैश-टेस्ट किया जा रहा है। इस लिस्ट में Kia Carens ने 3 स्टार की रेटिंग प्राप्त की है। वहीं, हुंडई क्रेटा और i20 जैसी कारों को भी ग्लोबल NCAP के द्वारा हाल के दिनों में 3 स्टार की रेटिंग दी गई है। आपको बता दें कि किआ कैरेंस में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर्स, एबीएस, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, ब्रेक असिस्ट सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के आलावा कई फीचर्स हैं, लेकिन इसके बाद भी कार को 3 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।

टाटा पंच ने मारी बाजी

ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में टाटा पंच ने बाजी मारी है। एडल्ट की सुरक्षा में टाटा पंच ने 17 में से 16.45 नंबर के साथ सेफ्टी के मामले में अपनी जगह सबसे टॉप पर बनाई है। वहीं, सबकॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा XUV300 16.42 नंबर के साथ टाटा पंच से पीछे है। इसी के साथ टाटा अल्ट्रोज और नेक्सन एडल्ट सेफ्टी में 16.13 और 16.06 नंबर के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर है। 16.03 नंबर प्राप्त करने वाली महिंद्रा XUV700 पांचवें नंबर पर है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.