Move to Jagran APP

देश की सबसे सेफ कार Tata Altroz बनी Dream11 IPL की ऑफिशियल पार्टनर

Tata Motors ने इस बार Tata Altroz को Dream11 इंडियन प्रीमियर लीग IPL के लिए ऑफिशियल पार्टनर बनाया है। (फोटो साभार Tata Motors)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 14 Sep 2020 02:26 PM (IST)Updated: Mon, 14 Sep 2020 02:26 PM (IST)
देश की सबसे सेफ कार Tata Altroz बनी Dream11 IPL की ऑफिशियल पार्टनर
देश की सबसे सेफ कार Tata Altroz बनी Dream11 IPL की ऑफिशियल पार्टनर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने आज सोमवार को घोषणा कर बताया कि उसकी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz इस बार Dream11 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के लिए आधिकारिक पार्टनर होगी। 19 सितंबर से IPL शुरू होगा। यह 50 दिनों के लिए संयुक्त अरब अमीरात में स्थित दुबई, अबु धाबी और शारजाह 3 जगहों पर खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के साथ तीसरे साल लगातार अपने जुड़ाव को बरकरार रखते हुए Altroz कंपनी की अन्य कारों जैसे Nexon और Harrier की तरह आगे बढ़ रही है। यह दोनों कारें 2018 और 2019 सीजन के दौरान ऑफिशियल पार्टनर रही थीं।

loksabha election banner

साझेदारी पर बात करते हुए टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के मार्केटिंग हैड Vivek Srivatsa ने कहा कि “फेस्टिव सीजन हमारे लिए अच्छा रहा और IPL देशभर के क्रिकेट लवर्स के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं है। हम लगातार तीसरे साल आईपीएल के साथ साझेदारी करते हुए खुश हैं और इस बार हम अपनी शानदार कार Tata Altroz को लेकर आए हैं।”

इस लगातार साझेदारी पर बात करते हुए आईपीएल के चैयरमैन Brijesh Patel ने कहा कि “Tata Motors के लिए Dream11 IPL 2020 में हैचबैक कार Tata Altroz के साथ साझेदारी को लगातार बरकरार अच्छा है। टाटा मोटर्स 2018 से हमारी साथी है और उसके साथ हमारा रिश्ता लगातार बढ़ रहा है।”

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Tata Altroz में पहला 1199cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 86 Bhp की पावर 3300 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस में दूसरा 1497cc का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 90 Bhp की पावर और 1250- 3000 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स के मामले में इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। डाइमेंशन के मामले में Altroz की लंबाई 3990 mm, चौड़ाई 1755 mm, ऊंचाई 1523 mm, व्हीलबेस 2501 mm, वजन 1150 किलो, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm और बूट स्पेस 345 लीटर है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Altroz के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.