Move to Jagran APP

2019 Suzuki Hayabusa की भारत में बुकिंग शुरू, 1 लाख रुपये करने होंगे खर्च

Suzuki के भारत में मौजूद डीलरशिप्स ने 2019 Suzuki GSX-R1300 Hayabusa की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 20 Dec 2018 01:13 PM (IST)Updated: Fri, 21 Dec 2018 08:41 AM (IST)
2019 Suzuki Hayabusa की भारत में बुकिंग शुरू, 1 लाख रुपये करने होंगे खर्च
2019 Suzuki Hayabusa की भारत में बुकिंग शुरू, 1 लाख रुपये करने होंगे खर्च

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Suzuki मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेड लिमिटेड के भारत में मौजूद डीलरशिप्स ने 2019 Suzuki GSX-R1300 Hayabusa की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इस बाइक की कीमत 13.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। हालांकि, कंपनी आधिकारिक तौर पर 2019 Hayabusa को जल्द लॉन्च करेगी, जिसके बाद इसकी वास्तविक कीमत सामने आएगी। Suzuki डीलरशिप्स पर इस बाइक की बुकिंग 1 लाख रुपये में की जा रही है।

loksabha election banner

2019 Suzuki Hayabusa को नए कलर ग्रे-रेड और ब्लैक-ग्रे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। कलर शेड के अलावा 2019 Hayabusa के स्पेसिफिकेशन्स में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

2019 Suzuki Hayabusa में 1340cc, इनलाइन, DOHC, फ्यूल इंजेक्टेड, 4 सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 9,500 rpm पर 197 bhp की पावर और 7,200rpm पर 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन CKD रूट के जरिए भारत में लाया जाएगा, जिसकी असेंबलिंग मानेसर (गुरुग्राम) स्थित SMIPL फैक्ट्री में की जाएगी।

यूरोपियन मार्केट में 31 दिसंबर 2018 से Suzuki Hayabusa का प्रोडक्शन बंद होने वाला है, जिसे लेकर एक बार फिर यह मोटरसाइकिल सुर्खियों में है। पिछले 20 सालों से लगातार इस बाइक का प्रोडक्शन किया जा रहा है जिसमें तब से लेकर अब तक कई बदलाव किए गए हैं, लेकिन सख्त होते उत्सर्जन मानकों के चलते यह नए उत्सर्जन मानकों पर खरी नहीं उतरती, जिसके चलते इसे बंद किया जा रहा है। हालांकि, कंपनी इसे 2020 तक नए उत्सर्जन मानकों के साथ दोबारा लॉन्च करेगी।

भारत में भी Suzuki Hayabusa को BS6 उत्सर्जन मानकों के लागू होने तक ही बेचा जाएगा। वहीं, कंपनी इसके अगले जनरेशन मॉडल को 2022 तक लॉन्च करेगी जिसमें नया टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा, जो BS6 से लैस होगा। इसके अलावा इसमें काफी सारे इलेक्ट्रॉनिक अपडेट, नई चैसी और नया डिजाइन दिया जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.