Move to Jagran APP

युवाओं के लिए बेस्ट हैं ये दो Scooter, मिलती है बाइक जैसी पावर

भारतीय बाजार में TVS NTORQ 125 और Yamaha RayZR 125 Fi युवाओं के बेस्ट स्कूटर हैं। (फोटो साभार Yamaha)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 09 Apr 2020 10:18 PM (IST)Updated: Thu, 09 Apr 2020 10:18 PM (IST)
युवाओं के लिए बेस्ट हैं ये दो Scooter, मिलती है बाइक जैसी पावर
युवाओं के लिए बेस्ट हैं ये दो Scooter, मिलती है बाइक जैसी पावर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज के समय में स्कूटर्स युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। ऐसे में अगर आप अपने लिए कोई नया स्कूटर खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध दो स्टाइलिश स्कूटर के बारे में बता रहे हैं। यामाहा का RayZR 125 Fi और टीवीएस का NTORQ 125 मार्केट में उपलब्ध स्टाइलिश स्कूटर हैं, जिनके स्पेशिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं।

loksabha election banner

Yamaha RayZR 125 Fi: सबसे पहले इंजन और पावर की बात की जाए तो Yamaha RayZR 125 Fi में 125cc का Air cooled, 4-stroke, SOHC, 2-valve इंजन दिया गया है जो कि 6500 Rpm पर 8 Hp की पावर और 5000 Rpm पर 9.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्कूटर की लंबाई 1880 mm, चौड़ाई 685 mm, ऊंचाई 1190 mm, सीट की ऊंचाई 785 mm, व्हीलबेस 1280mm, मिनिमम ग्राउंड क्लीयरेंस 145 mm, कर्ब वेट (फ्यूल टैंक और ऑयल के साथ) 99 किलो, अंडर सीट स्टोरेज 21 लीटर और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.2 लीटर है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो Yamaha RayZR 125 Fi की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 69,730 रुपये है।

TVS NTORQ 125: सबसे पहले इंजन और पावर की बात की जाए तो TVS NTORQ 125 में 124.8 cc का सिंगल सिलेंडर 4 - Stroke, SI, Air Cooled, Fuel Injected इंजन दिया गया है जो कि 7000 Rpm पर 9.25 Hp की पावर और 5500 Rpm पर 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस स्कूटर की लंबाई 1861 mm, चौड़ाई 710 mm, ऊंचाई1164 mm, व्हीलबेस 1285 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm, कर्ब वेट 118 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.8 लीटर है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस स्कूटर के फ्रंट में 220mm डिस्क के साथSBT और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक के साथ SBT दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो TVS NTORQ 125 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 69,975 रुपये है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.