Move to Jagran APP

Steelbird ने लॉन्च की हेलमेट की नई रेंज ‘Brat’ खास सुरक्षा फीचर्स के साथ कीमत 5,149 रुपये

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि स्टीलबर्ड हेलमेट अपने फिनिश और इनवेटिव फीचर्स के लिए जाने जाते हैं और ब्राट हेलमेट अपने ब्रांड की साख के अनुसार राइडर्स के स्टाइल और सुरक्षा की जरूरतों के स्तर को पूरा करते हैं।

By BhavanaEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 06:46 PM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 06:46 PM (IST)
Steelbird ने लॉन्च की हेलमेट की नई रेंज ‘Brat’ खास सुरक्षा फीचर्स के साथ कीमत 5,149 रुपये
यह हेलमेट स्टाइल के साथ ही अत्यधिक सुरक्षा प्रदान करता है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Steelbird New Helmet Brand: एशिया की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड हेलमेट ने अमेरिकी कंपनी ब्लोअर के साथ एक बार फिर से एक नई हेलमेंट रेंज "Brat" को लॉन्च किया है। बता दें, अमेरिकी कंपनी ब्लोअर बाजार के लिए हाई परफॉर्मेंस, प्रोटेक्टिव यूनिफार्म अप्रेरल को तैयार करती है। दोनों कंपनियां भविष्य में सहयोग कर हेलमेट लाइनअप के विस्तार को आगे बढ़ाएगी और जल्द ही इस तर्ज पर कई हेलमेट लॉन्च किए जाएंगे।

loksabha election banner

इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि स्टीलबर्ड हेलमेट अपने फिनिश और इनवेटिव फीचर्स के लिए जाने जाते हैं, और ब्राट हेलमेट अपने ब्रांड की साख के अनुसार राइडर्स के स्टाइल और सुरक्षा की जरूरतों के स्तर को पूरा करते हैं। फिलहाल लॉन्च की गई इस ब्रांड के हेलमेट यूरोपीय और आईएसआई दोनों मानकों को पूरा करते है।यह हेलमेट स्टाइल के साथ ही अत्यधिक सुरक्षा प्रदान करता है।

'Brat' हाई इम्पैक्ट वाले थर्मोप्लास्टिक शेल बेस के साथ तैयार किए जाते हैं जो किसी भी हादसे के मामले में सभी तरह की टक्कर से बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करते हैं। ये हेलमेट बेहद मजबूत होने के साथ ही वजन में भी हलके हैं। जिन्हें खासतौर पर हाई इम्पैक्ट इंजीनियरिंग ग्रेड वर्जिन प्लास्टिक से बनाया गया है। राइडर के आराम को ध्यान में रखते हुए ब्राट को “रीच“ फैब्रिक के साथ तैयार किया गया है।" ये फैब्रिक राइडर को गर्मियों के मौसम में भी लंबी सवारी के दौरान ताज़ा बनाए रखते हैं।

अगर आप इन हेलमेट को खरीना चाहते हैं, तो सभी स्टीलबर्ड आउटलेट और steelbirdhelmet.com  पर ये 5,149  रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं। कलर विकल्प में कंपनी ने व्हाइट ब्लैक, इंडिगो ब्लू ब्लैक, ग्रे ब्लैक, ब्लैक व्हाइट, ब्लैक येलो, ब्लैक टाइटेनियम और ब्लैक रेड आदि के साथ इन्हें SXL से XL साइज में उपलब्ध कराया है।

स्टीलबर्ड हेलमेट के एमडी श्री राजीव कपूर ने कहा कि “ब्राट हेलमेट डिजाइनर इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ कॉम्पैक्ट डिजाइन से लैस हैं। ये आज के युवाओं के लिए बेहद सटीक हैं। इन्हें तैयार करते हुए खासतौर पर बेजोड़ गुणवत्ता, विश्व स्तर के सुरक्षा मानकों और आकर्षक वाइब्रेंट रंग ग्राफिक के साथ हाई इंटरनेशनल स्टाइल को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह उन सभी के लिए ग्राहकों के लिए जो ए​क सुपर स्टाइलिश,कॉम्पैक्ट, आरामदायक और सुरक्षित हेमलेट की तलाश में हैं।” 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.