Move to Jagran APP

इस महीने Skoda और Isuzu की नई अवतार में लॉन्च हुईं ये कारें, जानें कीमत

Skoda Rapid का Rider Edition और Isuzu D Max V Cross का Facelift वर्जन जुलाई महीने में भारत में लॉन्च हुआ है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Sat, 27 Jul 2019 05:06 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jul 2019 05:07 PM (IST)
इस महीने Skoda और Isuzu की नई अवतार में लॉन्च हुईं ये कारें, जानें कीमत
इस महीने Skoda और Isuzu की नई अवतार में लॉन्च हुईं ये कारें, जानें कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Skoda और Isuzu ने जुलाई महीने में सिडान को नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इनमें Skoda Rapid का Rider Edition है तो वहीं, Isuzu D Max V Cross का Facelift वर्जन। आज हम आपको इन सिडान में जुड़े खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही इनकी कीमतों के बारे में भी जानेंगे। तो डालते हैं एक नजर इन कारों पर (भारत में पिछले 7 दिनों में कौन सी कारें और बाइक्स लॉन्च हुई हैं इसे नीचे दिए वीडियो में देंखें...)

loksabha election banner

Skoda Rapid Rider Edition

  • परफॉर्मेंस- कंपनी ने इसे दो कलर वेरिएंट में उतारा है। इसमें कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। यानी आपको इसमें 1.6-लीटर MPI पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103 bhp की मैक्सिमम पावर और 153 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये नई सिडान सड़कों पर 15.41 किलोमीटर का माइलेज देगी।
  • कीमत- Skoda की Rapid Rider Edition की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख 99 हजार रुपये है, जो इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट से 1 लाख रुपये सस्ती है। नई कीमत के बाद ये अपने सेगमेंट की Maruti Ciaz, Hyundai Verna को Honda City कड़ी टक्कर दे रही है।

  • क्या नहीं है- इस लिमिटेड एडिशन वाले सिडान में आपको अलॉय व्हील्स और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे।

Isuzu D-Max V-Cross Facelift

  • परफॉर्मेंस- पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 2019 Isuzu D-Max V-Cross में ट्राइड एंड टेस्टेड 2.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 134 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इसमें पुराने मॉडल जैसा ही ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई दिया गया है।
  • कीमत- V-Cross दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इनमें Standard और High (Z) शामिल हैं। Standard वेरिएंट की जयपुर एक्स-शोरूम कीमत 15.54 लाख रुपये है। वहीं, High (Z) की कीमत 17.06 लाख रुपये है।

  • क्या है नया- 2019 Isuzu D-Max V-Cross अब 20 नए बदलाव के साथ आती है, जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों शामिल हैं। इसके अलावा इसमें बड़ा अपडेट इसमें दिए गए नए फ्रंट में हैं जो कि एक नए और बोल्ड क्रोम ग्रिल, नए डिजाइन हेडलैंप्स और एक नए मस्कुलर बम्पर के साथ आती है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.