Move to Jagran APP

SKODA ने शुरू किया Shield Plus प्रोग्राम, ग्राहकों को मिलेगी कार पर 6 साल की वारंटी

SKODA AUTO India ने अपने ग्राहकों के लिए Shield Plus प्रोग्राम को शुरू किया है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 19 Feb 2019 05:10 PM (IST)Updated: Wed, 20 Feb 2019 08:31 AM (IST)
SKODA ने शुरू किया Shield Plus प्रोग्राम, ग्राहकों को मिलेगी कार पर 6 साल की वारंटी
SKODA ने शुरू किया Shield Plus प्रोग्राम, ग्राहकों को मिलेगी कार पर 6 साल की वारंटी

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। SKODA AUTO India ने अपने ग्राहकों के लिए Shield Plus प्रोग्राम को शुरू किया है। कंपनी के इस पहल का मक्सद ग्राहकों को बेहतर अनुभव देना है। SKODA के Shield Plus सेगमेंट में वारंटी पीरियड को बढ़ाया गया है। Shield Plus सेगमेंट में अब पांचवे और छठे साल या 1,50,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) की वारंटी मिलेगी। इसके अलावा SKODA Assist के तहत ग्राहकों को पांचवे और छठे साल के लिए 24 x7 रोड साइड असिस्टेंस मिलेगा। इसमें मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल फेलियर, फ्लैट/कमजोर बैटरी, फ्लैट टायर, फ्यूल एग्जॉशन, ब्रेकडाउन और हादसे शामिल हैं।

loksabha election banner

इसके साथ ही SKODA Insurance में ग्राहकों को पहले साल के लिए मोटर इंश्योरेंस और तीन सालों के लिए थर्ड पार्टी कवरेज मिलेगा। इससे पहले SKODA AUTO की तरफ से 4 year Service Care सेगमेंट दिया जा रहा था। इसमें 4 साल की वारंटी, 4 साल का रोड असिस्टेंस और 4 साल का मैंटेनेंस पैकेज शामिल था। Shield Plus सेगमेंट का उन ग्राहकों को भी फायदा मिलेगा, जो SKODA के 4 साल के वारंटी प्रोग्राम का हिस्सा हैं।

Skoda Rapid Monte Carlo भारत में दोबारा हुई लॉन्च

इससे पहले Skoda Rapid Monte Carlo दोबारा भारतीय बाजार में पेश की गई। इसे एक्सक्लूसिव फ्लेश रेड (Flash Redand) कलर स्कीम में लॉन्च किया गया है। इसके एक्सटीरियर में Skoda सिगनेचर ग्रिल, क्वार्ट्ज कट प्रोडेक्टर हेडलैंप्स, ब्लैक ग्लॉस मिरर्स, LED DRLs और ड्यूल टोन 16 इंट क्लबर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Skoda Rapid Monte Carlo के 1.6 पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 11.16 लाख रुपये है। वहीं, 1.6 पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 12.36 लाख रुपये है। बात करें 1.5 डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख रुपये है। वहीं, 1.5 डीजल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 14.26 लाख रुपये है।

Skoda Rapid Monte Carlo में पावर के लिए 1.5 लीटर TDI डीजल इंजन दिया गया है, जो 110 PS का पावर औऱ 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.6 लीटर के MPI पेट्रोल में 105 PS का मैक्सिमम पावर और 153 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है। फ्यूल इफीशियंसी की बात करें तो डीजल इंजन के AMT वेरिएंट में 21.72 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं, मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में 21.13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन के मैनुअल वेरिएंट में 15.41 kmpl और AMT वेरिएंट में 14.84 kmpl का माइलेज मिलता है।

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल    


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.