Move to Jagran APP

Royal Enfield की ये ऑफ रोड बाइक हुई महंगी, जानें कितनी ज्यादा देनी होगी कीमत

Royal Enfield ने अपनी इस ऑफ रोड बाइक Royal Enfield Himalayan की कीमत में इजाफा कर दिया है। (फोटो साभार Royal Enfield)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Sun, 17 May 2020 11:48 AM (IST)Updated: Sun, 17 May 2020 11:48 AM (IST)
Royal Enfield की ये ऑफ रोड बाइक हुई महंगी, जानें कितनी ज्यादा देनी होगी कीमत
Royal Enfield की ये ऑफ रोड बाइक हुई महंगी, जानें कितनी ज्यादा देनी होगी कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Royal Enfield ने Royal Enfield Himalayan की कीमत में इजाफा कर दिया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस बाइक की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हई है। साथ ही साथ Royal Enfield Himalayan के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और डाइमेंशन कैसे हैं।

loksabha election banner

इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो Royal Enfield Himalayan में 411cc का सिगंल सिलेंडर इंजन है जो कि 6500 Rpm पर 24.3 Hp की पावर और 4000-4500 Rpm पर 32 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन 5-स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है।

कीमत: भारतीय बाजार में इस साल का शुरुआत में जब इस BS6 बाइक को लॉन्च किया गया था तो इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 1.87 लाख रुपये रखी गई थी। अब इस बाइक की कीमत में 2,754 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। यानी कि अब Royal Enfield Himalayan के Granite Black कलर की एक्स शोरूम कीमत 1.90 रुपये हो गई है।

कलर ऑप्शन: कलर ऑप्शन की बात की जाए तो BS6 Royal Enfield Himalayan मार्केट में 6 कलर ऑप्शन में आती है, जिसमें Lake Blue, Rock Red, Gravel Grey, Sleet Grey, Granite Black और Snow White शामिल हैं। Granite Black और Snow White की कीमत 1,89,565 रुपये है जबकि Sleet Grey और Gravel Grey की कीमत 1,92,318 रुपये है। वहीं Rock Red और Lake Blue कलर की कीमत 1,94,154 रुपये है।

डाइमेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन: ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Royal Enfield Himalayan के फ्रंट में 300 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं डाइमेंशन की बात करें तो Himalayan की लंबाई 2190 mm, चौड़ाई 840 mm, ऊंचाई 1360 mm, सीट की ऊंचाई 800 mm, व्हीलबेस 1465 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 220 mm, वजन 199 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर की है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो Himalayan के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक, 41mm फॉर्क्स, 200mm ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है और रियर में लिकेंज, 180mm व्हील ट्रैवल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.