Move to Jagran APP

Royal Enfield Himalayan 650cc भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें बाइक से जुड़ी जानकारी

RE Himalayan 650 के अधिकांश डिजाइन और स्टाइलिंग एलिमेंट्स हिमालयन के जैसे ही होंगे। हालांकि इसमें मामूली बदलाव किए जाएंगे। RE Himlayan 21-इंच यूनिट के बजाय 19-इंच फ्रंट व्हील के साथ आएगी। इसकी सीट की ऊंचाई और एग्जॉस्ट को 411cc हिमालयन से थोड़ा ऊंचा माउंट किया जाएगा।

By Rishabh ParmarEdited By: Published: Sat, 23 Oct 2021 01:43 PM (IST)Updated: Sun, 24 Oct 2021 11:28 AM (IST)
Royal Enfield Himalayan 650cc भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें बाइक से जुड़ी जानकारी
आगामी Royal Enfield Himalayan 650cc की नई जानकारी आई सामने

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। RE Himalayan 650 Update : रॉयल एनफील्ड भारत में नए मॉडलों के साथ अपनी 650cc मोटरसाइकिल लाइनअप का विस्तार कर रही है। जिनमें से एक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 होगी, जिसके 2024 के अंत तक आने की खबर है। रिपोर्ट्स की मानें तो नया मॉडल एक नई नेमप्लेट के साथ आएगा और इसमें कई खास डिजाइन एलिमेट्स नहीं होंगे। इस बाइक को दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये से शुरू होने का अनुमान है। जिसे एडवेंचर टूरर के रूप में पेश किया जाएगा।

loksabha election banner

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 के अधिकांश डिजाइन और स्टाइलिंग एलिमेंट्स हिमालयन के जैसे ही होंगे। हालांकि इसमें मामूली बदलाव किए जाएंगे। RE हिमालयन 650 21-इंच यूनिट के बजाय 19-इंच फ्रंट व्हील के साथ आएगी। इसकी सीट की ऊंचाई और एग्जॉस्ट को 411cc हिमालयन से थोड़ा ऊंचा माउंट किया जाएगा। बाइक एक अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करेगी। हिमालयन 650 का ब्रेकिंग सिस्टम इसके छोटे सिबिलंग्स से बेहतर बताया गया है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टीएफटी स्क्रीन, वन-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और मल्टीपल राइडिंग मोड जैसे फीचर्स ऑफर होने की संभावना है।

Royal Enfield Himalayan 650 में वही 648cc, एयर-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन SOHC इंजन होने की संभावना है जो RE Interceptor 650 और RE Continental GT 650 में भी देखा जाता है। फ्यूल इंजेक्टेड मोटर 47bhp और 52Nm की टॉर्क पावर बनाती है। यह 650cc प्लेटफॉर्म पर बनने वाला ब्रांड का तीसरा मॉडल होगा। 650cc ट्विन्स की तरह, Himalayan 650 में स्लिप असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स होगा।

अन्य अपडेट में, चेन्नई स्थित बाइक निर्माता इटली में 2021 EICMA शो में एक नई 650cc क्रूजर मोटरसाइकिल का अनवील कर सकती है। इसे रॉयल एनफील्ड सुपर मेटेयोर कहे जाने की संभावना है। नई 650cc क्रूजर KX कॉन्सेप्ट के साथ अपने डिजाइन बिट्स को साझा करने और RE 650cc ट्विन्स के साथ अपने इंजन को साझा करने की संभावना है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.