Move to Jagran APP

भारत में अगले साल ये धांसू बाइक्स लांच करेगा Royal Enfield, जानें क्या होगी खासियत

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield भारत में आने वाले सालों में कई 350 सीसी की नई बाइक्स को लांच करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में कई नेमप्लेट को ट्रेडमार्क किया है।

By Rishabh ParmarEdited By: Published: Sun, 21 Nov 2021 12:21 PM (IST)Updated: Mon, 22 Nov 2021 07:26 AM (IST)
भारत में अगले साल ये धांसू बाइक्स लांच करेगा Royal Enfield, जानें क्या होगी खासियत
भारत में अगले साल ये धांसू बाइक्स लांच करेगा Royal Enfield

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। चेन्नई स्थित दोपहिया वाहन अगले कुछ वर्षों में 4 नए मॉडलों के साथ अपने 350cc मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी नई पीढ़ी के रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (जे1बी), आरई क्लासिक बॉबर 350 (जे1एच), आरई हंटर 350 (जे1सी1) और रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (जे1सी2) की रूपरेखा तैयार कर रही है। आपको बता दें आरई ने हाल ही में कई नेमप्लेट को ट्रेडमार्क किया है। इन आगामी बाइक्स के लिए उपरोक्त नामों का उपयोग किए जाने की संभावना है।

loksabha election banner

New Royal Enfield BULLET 350 : नई पीढ़ी की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जो बिल्कुल-नई क्लासिक 350 पर आधारित है। इसके डिजाइन और ढांचे में महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे। मॉडल में नया 350cc इंजन होगा जो 20.2bhp और 27Nm के लिए पर्याप्त है। आरई उल्का 350 के समान, नया आरई बुलेट 350 ट्रिपर नेविगेशन के साथ आएगा।

Royal Enfield HUNTER : रिपोर्ट्स बताती हैं कि आरई उल्का आधारित रोडस्टर का नाम आरई हंटर 350 होगा। इसके अधिकांश डिजाइन तत्व और विशेषताएं उल्का से ली जाएंगी। हालांकि, यह कुछ प्रमुख विशेषताओं को याद करेगा और अपने दाता भाई की तुलना में कम वजन का होगा। लाइटवेट बॉडी के साथ, बाइक के हाई क्रूज़िंग स्पीड में अच्छे होने की उम्मीद है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 देश की सबसे किफायती आरई बाइक होगी।

Royal Enfield SCRAM 411 : रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 नेमप्लेट का इस्तेमाल आगामी हिमालयन आधारित स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल के लिए किया जा सकता है। यह एडवेंचर सिबलिंग की तुलना में अधिक रोड-फोकस और सस्ती होगी। यह सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिपर नेविगेशन के साथ आ सकता है।

Royal Enfield CLASSIC 350 BOBBER : आने वाली आरई बॉबर मोटरसाइकिल नई क्लासिक 350 पर आधारित होगी। बाइक में बॉबर-स्टाइल लंबा हैंडलबार, सिंगल सीट यूनिट और सफेद दीवार टायर होंगे। इसका डिज़ाइन और स्टाइल कॉन्सेप्ट KX 838 से प्रेरित हो सकता है जिसने 2019 में पहली बार कवर तोड़ा था। बाइक में उल्का के 20.2bhp, 350cc इंजन का उपयोग करने की संभावना है। आरई क्लासिक 350 बॉबर चेन्नई स्थित बाइक निर्माता की सबसे महंगी और चौथी 350 सीसी पेशकश होगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.