Move to Jagran APP

Auto Weekly Wrap: इन 7 दिनों में सुर्खियों में छाई रहीं ये कार और बाइक्स, देखें वीडियो

Bajaj CT 110 और Suzuki Gixxer SF MotoGP Edition हुई लॉन्च CFMoto ने 4 नई बाइक्स के साथ भारत में की एंट्री | HiTech Auto Wrap

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 26 Jul 2019 09:49 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jul 2019 09:38 AM (IST)
Auto Weekly Wrap: इन 7 दिनों में सुर्खियों में छाई रहीं ये कार और बाइक्स, देखें वीडियो
Auto Weekly Wrap: इन 7 दिनों में सुर्खियों में छाई रहीं ये कार और बाइक्स, देखें वीडियो

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक भारत में 7 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है। वहीं, इस सप्ताह Bajaj Auto ने अपनी CT 110 और Suzuki ने अपनी Gixxer SF का MotoGP Edition भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा चाइनीज मोटरसाइकिल कंपनी CFMoto ने एक साथ चार नई बाइक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। जबकि, 2019 Datsun Redigo अब AIS-145 सेफ्टी मानकों से अपडेट हो गई है। Jagran Hitech के Auto Weekly Wrap में पढ़ें इस सप्ताह की ऑटो जगत की बड़ी खबरें (नीचे वीडियो पर क्लिक करें)

loksabha election banner

Revolt RV 400

Revolt RV 400 भारत में 7 अगस्त को लॉन्च होगी। हालांकि, ये बाइक पहले ही पेश हो गई थी, लेकिन उस समय कंपनी ने इसकी कीमत और लॉन्च के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी।

Revolt RV 400 एक इलेक्ट्रिक बाइक है, जो Artificial Intelligence पर काम करती है। ये बाइक आपके राइडिंग पैटर्न को ट्रैक करती है और मोटरसाइकिल में आने वाली किसी भी खराबी को पहले ही बता देती है। रफ्तार की बात करें, तो इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे है, जो एक इलेक्ट्रिक बाइक के हिसाब से काफी अच्छी है। ये इलेक्ट्रिक बाइक 156 किलोमीटर का रेंज देती है। यानी एक बार फुल चार्ज करने पर ये 156 किलोमीटर बिना रुके चलेगी।

इसके सबसे खास फीचर की बात करें। तो ऐप के जरिए आप इसकी लाइव लोकेशन से लेकर पुरानी किसी भी ट्रिप की जानकारी सेकेंड्स में हासिल कर सकते हैं। ये ऐप आपको बताता है कि बाइक में कितनी बैटरी बची है और ये कितनी दूर तक जा सकती है। इस बाइक में दिए चार्जर को आप किसी भी Normal सॉकेट में लगा कर चार्ज कर सकते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी इसे 1 लाख रुपये के आसपास भारत में लॉन्च कर सकती है।

Suzuki Gixxer SF MotoGP Edition

Suzuki ने अपनी Gixxer SF का MotoGP Edition भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1 लाख 10 हजार 605 रुपये है। जो Gixxer SF के मुकाबले 1,500 रुपये महंगी है।

इस बाइक में Suzuki Ecstar MotoGP टीम से लिया रेसिंग ब्लू बॉडी कलर और ग्राफिक्स शामिल हैं। जहां इसके साइड पर आपको 'Suzuki Ecstar' लिखा डिजाइन मिलेगा। इसके अलावा बाइक के अलॉय व्हील्स पर pinstripes भी दिए गए हैं। इस बाइक में कलर स्कीम के अलावा कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें Suzuki ने अपनी Gixxer SF का 2019 मॉडल भारत में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 1 लाख 9 हजार रुपये है।

Bajaj CT 110

Bajaj Auto ने अपनी CT 110 को भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत एक प्रीमियम स्मार्टफोन से भी कम है। इस बाइक में कई कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। इनमें नए टैंक पैड और नए ग्राफिक्स से लेकर हैंडलबार और टिंटेड वाइजर शामिल हैं। पहले के मुकाबले इसकी सीट और भी बड़ा किया गया है।

इसके kick-start वेरिएंट की कीमत 37,997 रुपये है। जबकि, इसके self-start वेरिएंट की कीमत 44,352 रुपये है। कीमत के हिसाब से ये बाइक CT 100 और Platina 110 के बीच एक अच्छा ऑप्शन है। इस बाइक को उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है, जो इस बजट में थोड़ा ज्यादा पावर चाहते हैं।

2019 Datsun Redigo

2019 Datsun Redigo अब AIS-145 सेफ्टी मानकों से अपडेट हो गई है… सुरक्षा की बात करें तो इसके सभी वेरिएंट्स में ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।

इससे पहले मार्च महीने में कंपनी ने इसमें ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए थे। नए सेफ्टी किट के बाद अब ये कार करीब 12,000 रुपये महंगी हो गई है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट मॉडल पहले के मुकाबले 4,000 रुपये महंगा हो गया है।

ऐसे में Redigo रेंज की कीमत अब 2 लाख 80 हजार रुपये है शुरू होती है। जो 4 लाख 37 हजार रुपये तक जाती है।

CFMoto

चाइनीज मोटरसाइकिल कंपनी CFMoto ने एक साथ चार नई बाइक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन बाइक्स की शुरुआती कीमत 2 लाख 29 हजार रुपये है, जो 5 लाख 49 हजार रुपये तक जाती है।

इन बाइक्स में CFMoto 300 NK एक एंट्री लेवल बाइक है, जिसमें 292 सीसी का इंजन दिया गया है। इसके दूसरी बाइक्स की बात करें तो 650 NK एक स्ट्रीट-फाइटर बाइक है। वहीं, 650 MT एक एडवेंचर टूरर बाइक है। जबकि, 650GT एक स्पोर्ट्स टूरर बाइक है। इन तीनों ही बाइक्स में 649 सीसी का ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इन सभी बाइक्स में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

ये बाइक्स चीन में बनेंगीं और CKD के जरिए भारत में लाई जाएंगी, जहां इन्हें असेंबल किया जाएगा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.