Move to Jagran APP

Renault Kwid और 2020 Datsun Redi-Go में से कौन सी कार है बेस्ट

भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई 2020 Datsun Redi-Go का मुकाबला Renault Kwid से है जानें कौन सी कार बेस्ट है। (फोटो साभार Datsun)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 28 May 2020 08:13 PM (IST)Updated: Thu, 28 May 2020 08:13 PM (IST)
Renault Kwid और 2020 Datsun Redi-Go में से कौन सी कार है बेस्ट
Renault Kwid और 2020 Datsun Redi-Go में से कौन सी कार है बेस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में 2020 Datsun Redi-Go को लॉन्च कर दिया गया है। मार्केट में इस कार का मुकाबला Renault Kwid से हो सकता है। यहां हम आपको 2020 Datsun Redi-Go और Renault Kwid के बीच में तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सी कार ज्यादा किफायती है।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Renault Kwid में 799cc का इंजन दिया गया है जो कि 5678 Rpm पर 54 Bhp की पावर और 4386 Rpm पर 72 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं माइलेज की बात करें तो Renault Kwid पेट्रोल में 22.7 kmpl का माइलेज दे सकती है। वहीं 2020 Datsun Redi-Go में पहला 800cc का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 54 bhp की पावर और 73 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.0-लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 67 bhp की पावर और 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के मामले में इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड AMT के ऑप्शन में है। माइलेज के मामले में यह कार 20.71 kmpl दे सकती है। वहीं 1.0 लीटर वर्जन 21.70 kmpl और 1.0 लीटर AMT 22 kmpl का माइलेज दे सकती है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन: ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Renault Kwid के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन की बात करें तो Renault Kwid के फ्रंट में लॉवर ट्रांसवर्स के साथ मैकफर्सन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में कॉइल स्प्रिंग के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग की बात की जाए तो Datsun Redi-Go के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात करें तो Renault Kwid की लंबाई 3679mm, चौड़ाई 1579mm, ऊंचाई 1478mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm, व्हील बेस 2422mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 28 लीटर है। वहीं डाइमेंशन की बात करें तो Datsun Redi-Go की लंबाई 3429 mm, चौड़ाई 1560 mm, ऊंचाई 1541 mm, व्हीबेस 2348 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 187 mm और सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर है।

कीमत: कीमत के मामले में Renault Kwid की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये है। वहीं कीमत की बात करें तो 2020 Datsun Redi-GO Facelift की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.