Move to Jagran APP

Renault Duster Turbo vs Hyundai Creta: Auto Expo 2020 में पेश हुई कौन सी Suv है ज्यादा पावरफुल

Auto Expo 2020 में पेश हुई 2020 Hyundai Creta vs Renault Duster Turbo में से कौन सी Compact Suv बेस्ट है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Sat, 08 Feb 2020 06:46 PM (IST)Updated: Sun, 09 Feb 2020 11:15 AM (IST)
Renault Duster Turbo vs Hyundai Creta: Auto Expo 2020 में पेश हुई कौन सी Suv है ज्यादा पावरफुल
Renault Duster Turbo vs Hyundai Creta: Auto Expo 2020 में पेश हुई कौन सी Suv है ज्यादा पावरफुल

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Auto Expo 2020 में देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai ने 2020 Hyundai Creta को पेश कर दिया है और जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Renault ने Renault Duster Turbo को पेश किया है। यहां हम आपको इन दोनों Compact Suv के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं कि कौन सी कॉम्पैक्ट एसयूवी ज्यादा बेस्ट है। यहां इन दोनों कॉम्पैक्ट एसयूवी के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर अन्य जानकारी दे रहे हैं।

prime article banner

फीचर्स

फीचर्स के मामले में Hyundai Creta सेकेंड जेनरेशन में बूमरेंग LED DRLs, नई LED हैडलैंप्स, लेटेस्ट हुंडई कासकैडिंग ग्रिल डिजाइन, नई स्पिल्ट-टेल लैंप और 17-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील दिए गए हैं।

फीचर्स के मामले में Renault Duster Turbo में पुश-बटन स्टार्ट, ऑटो AC, कैबिन प्री-कूल, आइडल स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल स्टार्ट एसिस्ट, पार्किंग कैमरा, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी DRLs और एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट वाला 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर के मामले में 2020 Hyundai Creta इंजन के मामले में तीन ऑप्शन में आएगी। इस Compact Suv में पहला 1.5-लीटर पेट्रोल BS6 इंजन, दूसरा 1.5-लीटर डीजल BS6 इंजन और तीसरा 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल BS6 इंजन दिया जाएगा।

इंजन और पावर के मामले में Renault Duster Turbo में 1.3-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो कि 156 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Renault Duster Turbo एक अधिक पावरफुल Compact SUV है जो कि अब तक की भारत में मौजूद सबसे ज्यादा पावरफुल है।

ट्रांसमिशन

ट्रांसमिशन के मामले में Hyundai Creta सेकेंड जेनरेशन का इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में हैं।

ट्रांसमिशन की बात की जाए तो नई Duster Turbo Compact Suv का इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT के ऑप्शन में है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.