Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई जेनरेशन Renault Duster टर्की में हुई लॉन्‍च, तीन इंजन विकल्‍प के साथ मिले बेहतरीन फीचर्स

    Updated: Sun, 28 Jul 2024 11:00 AM (IST)

    फ्रांस की वाहन निर्माता Renault की ओर से नई जेनरेशन Duster को टर्की के बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार इंजन के तीन विकल्‍प दिए गए हैं। Renault Duster एसयूवी को किस कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इसे भारत में कब तक लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    नई जेनरेशन डस्‍टर को टर्की में लॉन्‍च कर दिया गया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। फ्रांस की वाहन निर्माता Renault ने नई जेनरेशन Duster को टर्की में लॉन्‍च कर दिया है। जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसके साथ ही इसके इंजन के भी कई विकल्‍प ऑफर किए गए हैं। एसयूवी को किस कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। भारतीय बाजार में इसे कब तक लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुई Renault Duster

    रेनो की ओर से नई जेनरेशन डस्‍टर को टर्की के बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसके ग्‍लोबल डेब्‍यू के तौर पर सबसे पहले टर्की में लाया गया है। इसके बाद अन्‍य देशों में भी इसे लॉन्‍च किया जाएगा। भारतीय बाजार में भी इस एसयूवी को दोबारा लॉन्‍च किया जा सकता है।

    बेस वेरिएंट में मिलेंगे ये फीचर्स

    रेनो की नई जेनरेशन डस्‍टर में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसे पहले से ज्‍यादा अग्रेसिव डिजाइन के साथ और बॉडी क्‍लैडिंग के साथ पेश किया गया है। इसे Evolution और Techno जैसे वेरिएंट्स में लाया गया है। जिसके बेस वेरिएंट में भी एलईडी लाइट्स को दिया गया है। रियर में ड्रम ब्रेक, 17 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, 10.1 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, सात इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, फ्रंट और साइड एयरबैग के साथ कर्टेन एयरबैग, रियर व्‍यू कैमरा, एबीएस, क्रूज कंट्रोल, रोडसाइड रिकाग्‍निशन, लेन डिर्पाचर वार्निंग जैसे फीचर्स बेस वेरिएंट में मिलते हैं।

    टॉप वेरिएंट में हैं ऐसे फीचर्स

    वहीं टेक्‍नो वेरिएंट में कुछ और फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है, जिनमें फॉग लाइट्स, ऑल व्‍हील डिस्‍क ब्रेक, ऑटोमैटिक हेडलाइट स्विचिंग सिस्‍टम, ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स को स्‍टैंडर्ड रखा गया है। इसके अलावा विकल्‍प के तौर पर 18 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, ब्‍लाइंड स्‍पॉट मॉनिटरिंग सिस्‍टम, 360 डिग्री सराउंड व्‍यू कैमरा, हीटेड स्‍टेयरिंग व्‍हील, हीटेड सीट्स जैसे फीचर्स को दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Renault Kwid के बेस वेरिएंट को सिर्फ 3661 रुपये की EMI पर ले आएं घर, देनी होगी तीन लाख रुपये की Down payment

    मिलेगी हाइब्रिड तकनीक

    एसयूवी को तीन इंजन के विकल्‍प के साथ ऑफर किया है। इसमें बेस वेरिएंट में एक लीटर का तीन सिलेंडर इंजन दिया गया है। जिससे 100 हॉर्स पावर मिलती है। इसमें छह स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। दूसरे विकल्‍प के तौर पर फ्रंट व्‍हील हाइब्रिड सिस्‍टम दिया गया है। ई-टैक पावरट्रेन के साथ 1.6 लीटर नेचुरल एस्पिरेटिड इंंजन मिलता है, जिससे 145 हॉर्स पावर मिलती है।

    मिलेगा टर्बो इंजन का विकल्‍प

    तीसरे विकल्‍प के तौर पर 1.2 टीसीई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिसके साथ 48 वोल्‍ट स्‍टार्टर दिया गया है। इससे 130 हॉर्स पावर मिलती है। इसमें छह स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। साथ ही ऑल व्‍हील ड्राइव का विकल्‍प भी दिया गया है। खास बात यह है कि इस एसयूवी को डीजल इंजन के विकल्‍प के साथ ऑफर नहीं किया गया है।

    12.49 लाख टर्किश लीरा है कीमत

    रेनो की ओर से डस्‍टर की नई जेनरेशन को 12.49 लाख टर्किश लीरा में ऑफर किया गया है। जो भारतीय रुपये में करीब 32 लाख रुपये होते हैं। इसके मिड वेरिएंट को करीब 39 लाख और टॉप वेरिएंट को करीब 40 लाख रुपये में लॉन्‍च किया गया है।

    2025 तक आ सकती है भारत

    कंपनी ने फिलहाल इसकी नई जेनरेशन को ग्‍लोबल स्‍तर पर सबसे पहले टर्की में लॉन्‍च किया है। इसके बाद इसे अन्‍य बाजारों में भी लाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में भी लॉन्‍च करेगी और इसे साल 2025 में लाया जा सकता है। लेकिन भारतीय वर्जन में कई बदलाव किए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Renault कर रही Baby Duster SUV पर काम, Nexon-Brezza जैसी एसयूवी को देगी टक्कर