Move to Jagran APP

Porsche की स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार उड़ाएगी होश, 3.5 सेकेंड्स में पकड़ेगी 100 kmph की रफ्तार

Porsche की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Taycan की एंट्री सितंबर 2019 में हो सकती है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Mon, 11 Mar 2019 06:35 PM (IST)Updated: Tue, 12 Mar 2019 08:46 AM (IST)
Porsche की स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार उड़ाएगी होश, 3.5 सेकेंड्स में पकड़ेगी 100 kmph की रफ्तार
Porsche की स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार उड़ाएगी होश, 3.5 सेकेंड्स में पकड़ेगी 100 kmph की रफ्तार

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Porsche की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Taycan की एंट्री सितंबर 2019 में हो सकती है। इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि कंपनी अपनी इस कार को सितंबर से पहले पेश कर सकती है। हालांकि, इस कार की फाइनल डिजाइनिंग के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं है।

loksabha election banner

Porsche के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए दुनिया के करीब 20 हजार ग्राहकों ने इच्छा जताई है। कंपनी ने अपनी इस कार के डेवेलपमेंट को 2019 Geneva Motor show में पेश किया था। Porsche Taycan इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार को लेकर 20,000 ग्राहकों ने रजिस्ट्रेशन कर दिया है। इस कार के भावी ग्राहकों को लेकर यूरोप में रजिस्ट्रेशन जारी है।

Porsche Taycan की इस साल सितंबर महीने में एंट्री हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है।

परफॉर्मेंस

नई Porsche Taycan में 2-पर्मानेंट एक्साइटेड सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दिया जा सकता है। इसका इंजन 600 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। इसमें दी गई लिथियम-ऑयन बैटरी का हाई वोल्टेज 500kms से ज्यादा का रेंज देगा।

स्पीड

Porsche Taycan इलेक्ट्रिक कार केवल 3.5 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेगी। NEDC के मुताबिक इसका रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगा। NEDC के मुताबिक यह कार केवल 4 मिनट की चार्जिंग पर 100 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है।

भारत की सड़कों पर आ रही है नई Porsche 911, जानें कब होगी लॉन्च

नई जेनरेशन वाली Porsche 911 पिछले साल के नवंबर महीने में LA Auto Show में पेश की गई थी। अब यह स्पोर्ट्स कार भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नई Porsche 911, 11 अप्रैल को भारत में लॉन्च हो सकती है। इस कार की परफॉर्मेंस और तकनीक पर काफी काम किया गया है। कोडनेम 992 दो दरवाजों के साथ आएगी। इसमें आइकॉनिक silhouette देखने को मिलेगा, जो 911 फैलिमी की पहचान है। इसके अलावा इसमें हेवी पावर के लिए 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है।

परफॉर्मेंस

Porsche 911 Carrera S और 911 Carrera 4S के हूड के तले इसमें 3.0-लीटर, फ्लैट-6, टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो इसे 30 हार्सपावर की अतिरिक्त ताकत देता है। इस कार में 444 bhp का मैक्सिमम पावर मिलेगा, जिससे यह कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार केवल 4 सेकेंड्स में हासिल कर लेगी।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम        


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.