Move to Jagran APP

Porsche Cayenne Coupe हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, कीमत और स्पेशिफिकेशन

Porsche Cayenne Coupe भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है जिसके फीचर्स और स्पेशिफिकेशन ऐसे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Fri, 13 Dec 2019 04:06 PM (IST)Updated: Fri, 13 Dec 2019 04:06 PM (IST)
Porsche Cayenne Coupe हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, कीमत और स्पेशिफिकेशन
Porsche Cayenne Coupe हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, कीमत और स्पेशिफिकेशन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जर्मनी की जानी-मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी Porsche ने अपनी नई कार Porsche Cayenne Coupe को लॉन्च कर दिया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि यह कार कैसी है और इसके फीचर्स कैसे हैं।

loksabha election banner

कैबिन और इंटीरियर

इंटीरियर की बात की जाए तो इस कार में 12.3-इंच की टच स्क्रीन, ऑडियो कंट्रोल और एयर कंडीशनर के लिए फैदर टच बटन और Porsche थ्री-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस कूपे कार में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ अलकांट्रा रूफ लाइन और पैनॉरमिक ग्ला रूफ दी गई है।

फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो Porsche Cayenne Coupe में ऑटो एलईडी हैडलैंप्स, 4 जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, लैदर अपहोल्स्ट्री, 18-वे एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, रियर कैमरा, रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर, 8 एयरबैग्स, Isofix चाइल्ड-सीट माउंट्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्ट्राट और हिल डीसेंट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Porsche Cayenne Coupe में 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल V6 इंजन दिया गया है जो कि 340hp की पावर और 450Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं Turbo trim में 4.0-लीटर का ट्वीन टर्बो V8 इंजन दिया गया है जो कि 550hp की पावर और 770Nm का टॉक्त जेनरेट करता है। दोनों इंजन को 4-व्हील के साथ 8-स्पीड, टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

इन कारों से है मुकाबला

बाजार में Porsche Cayenne Coupe का मुकाबला Range Rover Sport, Lamborghini Urus और Audi Q8 जैसी स्पोर्टी लग्जरी एसयूवी से होगा।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Porsche Cayenne Coupe की कीमत 1.31 करोड़ रुपये और Cayenne Turbo Coupe की कीमत (एक्स है।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में कार कभी नहीं करेगी दिक्कत, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

यह भी पढ़ें:सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त ये गलती पड़ सकती है भारी, जरूर रखें ध्यान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.