Move to Jagran APP

कच्चे रास्ते हो या पहाड़ आसानी से पार करती हैं भारत की 2 ऑफ रोड SUV

ऑफ रोड एसयूवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Mahindra Thar और Force Gurkha के बारे में जानिए...

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 30 Oct 2019 05:06 PM (IST)Updated: Wed, 30 Oct 2019 05:06 PM (IST)
कच्चे रास्ते हो या पहाड़ आसानी से पार करती हैं भारत की 2 ऑफ रोड SUV
कच्चे रास्ते हो या पहाड़ आसानी से पार करती हैं भारत की 2 ऑफ रोड SUV

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप ग्रामीण इलाको को देखते हुए कोई ऑफ-रोड एसयूवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध दो ऑफ-रोड एसयूवी के बारे में बता रहे हैं। यहां Mahindra Thar और Force Gurkha के फीचर्स, इंजन, डाइमेंशन को देखकर आप तय कर सकते हैं कि कौन सी एसयूवी आपके लिए फिट बैठ सकती है।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Mahindra Thar में 2498cc का 4 सिलेंडर वाला सीआरडीई डीजल इंजन है जो कि 3800 Rpm पर 105 Bhp की पावर और 1800-2000 Rpm पर 247 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो इस एसयूवी में 5 स्पीड गियरबॉक्स से दिया गया है।

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Force Gurkha में 2149cc का 3 सिलेंडर वाला डीजल इंजन है जो कि 3800 Rpm पर 140 Bhp की पावर और 1600-2400 Rpm पर 321 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो इस एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात करें तो Mahindra Thar की लंबाई 3920 mm, चौड़ाई 1726 mm, व्हीलबेस 2430 mm, ऊंचाई 1930 mm, फ्रंट ट्रैक 1445 mm, रियर ट्रैक 1346 mm और 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

डाइमेंशन की बात करें तो Force Gurkha की लंबाई 3992 mm, चौड़ाई 1820 mm, ऊंचाई 2075 mm, व्हीलबेस 2400 mm, कर्ब वेट 2510 किलो और 63.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Mahindra Thar के फ्रंट में 236 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 282 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Force Gurkha के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Mahindra Thar की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.59 लाख रुपये है।

कीमत की बात की जाए तो Force Gurkha की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,99,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें: रेट्रो-क्लासिक लुक वाली मोटरसाइकिल खरीदने का है प्लान तो ये 3 रहेंगी बेस्ट ऑप्शन

यह भी पढ़ें: पहली बार खरीदने जा रहे हैं नई कार तो इन 5 बातों को कभी न भूलें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.