Move to Jagran APP

अब दो कार रखना हो सकता है महंगा, लगेगी हर महीने ज्यादा फीस

EPCA एक नई योजना के साथ आया है जिसके चलते एक से ज्यादा कार रखने वालों से अतिरिक्त मासिक फीस वसूलने का प्रस्ताव रखा गया है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 31 Jul 2019 10:31 AM (IST)Updated: Thu, 01 Aug 2019 08:17 AM (IST)
अब दो कार रखना हो सकता है महंगा, लगेगी हर महीने ज्यादा फीस
अब दो कार रखना हो सकता है महंगा, लगेगी हर महीने ज्यादा फीस

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में हमेशा से पार्किंग की समस्या रहती है और ऐसे में पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्रधिकरण (EPCA) एक नई योजना के साथ आया है, जिसके चलते एक से ज्यादा कार रखने वालों से अतिरिक्त मासिक फीस वसूलने का प्रस्ताव रखा गया है। EPCA की रिपोर्ट के मुताबिक जिनके पास घर है और एक से ज्यादा कारे हैं उन्हें मासिक पास जारी किया जाएगा और उनसे शुल्क वसूला जाएगा।

prime article banner

ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 1.11 करोड़ से ज्यादा कारें रजिस्टर्ड हैं। एक दिन का औसतन दिल्ली में 1 हजार कारों का रजिस्ट्रेशन होता है और ऐसे में कार पार्किंग की सबसे ज्यादा समस्या लाजपत नगर में देखी जाती है, जहां कारों की क्षमता दोगुना है। लाजपत नगर में 1830 कारों के लिए पार्किंग है, जबकि 1689 अतिरिक्त कार पार्किंग की आवश्यकता है।

इतना ही नहीं, इस रिपोर्ट में सार्वजनिक वाहनों के इस्तेमाल को प्रमोट करने की बात भी कही जा रही है। EPCA के मुताबिक आवासीय इलाकों में 30 कारें खड़ी होती हैं और इसमें से रात में 300 कारें खड़ी होती हैं। इसके अलावा दफ्तरों में दिन में करीब 100 गाड़ियां पार्क होती हैं और रात के समय ये संख्या 10 गुना हो जाती हैं। EPCA ने ये पूरी रिपोर्ट लाजपत नगर को आधार बनाते हुए तैयार की है।

यह भी पढ़ें:

चौतरफा अनिश्चितता ने बढ़ाई देश के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की मुश्किल

ऑटो सेक्टर में मंदी के चलते Tata Hitachi के प्लांट अगस्त महीने में 5 दिन रहेंगे बंद

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.