Move to Jagran APP

सरकार का ऐलान- इन बातों के लिए नहीं कटेगा चालान, अफवाहों से रहें सावधान

New Motor vehicle Act के बाद चालान राशि में कई गुना इजाफा हुआ है और देशभर की पुलिस ट्रैफिक नियमों को लेकर पहले से ज्यादा सख्त हो गई है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 26 Sep 2019 01:00 PM (IST)Updated: Thu, 26 Sep 2019 01:00 PM (IST)
सरकार का ऐलान- इन बातों के लिए नहीं कटेगा चालान, अफवाहों से रहें सावधान
सरकार का ऐलान- इन बातों के लिए नहीं कटेगा चालान, अफवाहों से रहें सावधान

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में 1 सितंबर, 2019 से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ है। नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद चालान राशि में कई गुना इजाफा हुआ है, दंड को बढ़ाने के साथ नई चीजें भी शामिल की गई हैं। ऐसे में कई लोगों को लाखों के चालान कटे हैं और देशभर की पुलिस ट्रैफिक नियमों को लेकर पहले से ज्यादा सख्त हो गई है। वहीं सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर ट्रैफिक नियमों को लेकर कई अफवाहें भी सामने आ रही हैं, जिसके चलते लोगों में भ्रम फैल रहा है कि इन चीजों के चलते भी चालान काटा जा सकता है। इन अफवाहों के चलते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अपने ऑफिशियल Office Of Nitin Gadkari ट्विटर अकाउंट से फोट शेयर की हैं, जिसमें लिखा है कि अफवाहों से सावधान रहे हैं और नए मोटर व्हीकल एक्ट में इन बातों के लिए चालान काटने का प्रावधान नहीं है। आइए जानते हैं किन चीजों के लिए चालान न काटने का प्रावधान है।

loksabha election banner

आधी बांह की शर्ट पहहने पर चालान नहीं काटा जाएगा तो इस बात को लेकर निश्चिन्त रहे हैं कि चालान नहीं काटा जाएगा।

लुंगी बनयान में गाड़ी चलाने पर चालान नहीं काटा जाएगा तो इस चीज लेकर डरने की कोई जरूरत नहीं है।

गाड़ी में एक्स्ट्रा बल्ब नहीं रखने पर भी चालान काटने का कोई प्रावधान नहीं है।

गाड़ी का शीशा गंदा होने पर भी चालान नहीं काटा जाएगा।

चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर भी कोई चालान नहीं काटा जाएगा।

नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों को सख्त देश के नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए किया गया है। चालान तभी काटा जाएगा जब नियम तोड़े जाएंगे ऐसे में अगर आप नियमों का पालन करते हैं तो आपको इस एक्ट से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि इसका पूर्ण रूप से समर्थन करने की जरूरत है।

इससे पहले नितिन गडकरी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर करते हुए कहा था कि मुझे खेद है, आज फिर हमारे मीडिया के कुछ मित्रों ने सड़क सुरक्षा कानून जैसे गम्भीर विषय का मजाक बनाया है। मेरा सबसे आह्वान है, लोगों की जिंदगी से जुड़े इस गम्भीर मसले पर इस प्रकार गलत जानकारी फैला कर लोगों में भ्रम ना पैदा करें।

यह भी पढ़ें: Hyundai Creta की खरीद पर कंपनी दे रही शानदार डिस्काउंट, जानें कब तक है मौका

यह भी पढ़ें: एडवेंचर के हैं शौकीन तो कार में रखना न भूलें ये 7 जरूरी चीजें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.