Move to Jagran APP

Bharat NCAP Rating: अब भारत में मिलेगी वाहन को 'स्टार रेटिंग', ट्वीट कर नितिन गडकरी ने दी जानकारी

भारत में कार कितनी सेफ है इसको लेकर ग्लोबल NCAP ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। भारत के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया है कि भारत अब खुद की कार सेफ्टी रेटिंग दे सकेगा और ये क्रैश टेस्ट रेटिंग Bharat NCAP जारी करेगा।

By Manish MishraEdited By: Published: Fri, 24 Jun 2022 04:13 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jun 2022 07:11 AM (IST)
Bharat NCAP Rating: अब भारत में मिलेगी वाहन को 'स्टार रेटिंग', ट्वीट कर नितिन गडकरी ने दी जानकारी
Nitin Gadkari Said Automobiles in India to be accorded Star Ratings based on performance in crash tests

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि अब कार के सुरक्षा की जिम्मेदारी का Bharat NCAP को सौंपी गई है। कार में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई कंपनियां अपनी नई कार की असेसमेंट कराती है। इन कार की रेटिंग के लिए Global NCAP (New Car Assessment Program)के पास अपनी कार को भेजना पड़ता है पर अब सरकार सेफ्टी का एक नया पहल लेके आई है। अब भारत कार की सेफ्टी खुद ही करेगा और अपनी कार को सेफ्टी रेटिंग दे सकेगा इस रिपोर्ट को  क्रैश टेस्ट रेटिंग Bharat NCAP जारी करेगा। आपको बता दें इसे नितिन गडकरी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करके जीएसआर नोटिफिकेशन (GSR Notifications) को मंजूर कर दिया है।

loksabha election banner

Bharat-NCAP अब देगा रेटिंग

एक कंज्यूमर सेंट्रिक प्लेटफॉर्म के रूप में Bharat-NCAP काम करेगा। इस प्लेटफॉर्म के बदौलत अब लोगों की सुरक्षा को देखते हुए नए वाहनों के निर्माण के बाद भारत में क्रैश टेस्टिंग और उनके प्रदर्शन के आधार पर स्टार-रेटिंग दे सकेगा।

नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी जानकारी

नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि Bharat (न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम ) NCAP के तहत काम कर रहा है। इस प्रोग्राम के जरिए ग्राहकों को स्टार रेटिंग के आधार पर सुरक्षित कार मिल पाएगी और इस रेटिंग के जरिए लोग अपनी कार सुरक्षा के लिहाज से खरीद सकेंगे। भारत में स्टार रेटिंग वाहन निर्माता कंपनियों को एक सुरक्षित कार बनाने के लिए प्रेरित करेगा। भारत एनसीएपी को शुरू करने के लिए ड्रॉफ्ट जीएसआर नोटिफिकेशन (GSR Notifications) को नितिन गडकरी ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही भारत में बनने वाली कार के निर्यात को बढ़ाने का मौका मिलेगा और देश के ऑटो सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.