Move to Jagran APP

2021 Mercedes-Benz S-Class 17 जून को होगी भारत में लॉन्च, जानें किन खासियतों से है लैस

Mercedes-Benz की लेटेस्ट S-Class में ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्शन मिलेंगे। 2021 S-Class S 400d और S 450 वेरिएंट में ऑफर की जाएगी जिसमें सिक्स सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है।

By Vineet SinghEdited By: Published: Sat, 12 Jun 2021 09:24 AM (IST)Updated: Sat, 12 Jun 2021 10:05 AM (IST)
2021 Mercedes-Benz S-Class 17 जून को होगी भारत में लॉन्च, जानें किन खासियतों से है लैस
2021 Mercedes-Benz S-Class 17 जून को होगी भारत में लॉन्च

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mercedes-Benz की लेटेस्ट S-Class सेडान की लॉन्चिंग 17 जून को होगी। इस बात की जानकारी कंपनी की तरफ से दी गई है। आपको बता दें कि S-Class को Mercedes के लग्जरी सेडान लाइनप में सबसे ऊपर रखा गया है। इस कार में ग्राहकों को बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं, साथ ही साथ इसमें बेस्ट इन क्लास कम्फर्ट भी मिलता है जो इसकी पहचान है।

loksabha election banner

आपको बता दें कि Mercedes-Benz की लेटेस्ट S-Class में ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्शन मिलेंगे। Mercedes S-Class 2021 S 400d और S 450 वेरिएंट में ऑफर की जाएगी जिसमें सिक्स सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इस सेडान का जो मॉडल ग्लोबल मार्केट में बेचा जाता है उसके S 450 वेरिएंट का पेट्रोल इंजन 367 hp की मैक्सिमम पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं S 500 ग्रेड वेरिएंट में लगा हुआ इंजन 435 hp की मैक्सिमम पावर और 520 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस 3.0-लीटर का ऑयल बर्नर 286 hp की मैक्सिमम पावर और 600 Nm का टॉर्क S 350d वेरिएंट में और 330 hp की पावर और 700 Nm का टॉर्क S 400d वेरिएंट में जेनरेट करता है।

बात करें फीचर्स की तो Mercedes S-Class में 12.8-इंच का टैबलेट स्टाइल OLED इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया जाता है। इसके साथ ही कार में 12.3-इंच की 3D डिजिटल इंस्ट्रुमेंट डिस्प्ले मिलती है जो ख़ास तौर से ड्राइवर के लिए होती है। इस कार में एक एक्टिव एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम भी मिलता है जो जिसमें 263 LEDs लगाई गई हैं। इसके साथ ही कार में एक हेड-आप डिस्प्ले भी है जो ऑगमेंटेड रिअलिटी के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें इंटीरियर असिस्ट फंक्शन भी मिलता है।

नवीनतम एस-क्लास में नया सेकेंड-जेन एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। मर्सिडीज के अनुसार, कार को पूरी तरह से पुनर्निर्मित डैश और कम बटन और स्विच मिले हैं जो जिससे इसका केबिन भरा-भरा नहीं लगता है। 2021 Mercedes S-Class के डाइमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई अब 34 मिमी, चौड़ाई 22 मिमी और ऊंचाई 12 मिमी बढ़ गई है। साथ ही इसके व्हीलबेस में भी 51 एमएम का इजाफा किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.