Move to Jagran APP

7 सीटर WagonR दिवाली में हो सकती है लॉन्च, इस गाड़ी से होगा मुकाबला

मारुति की नई WagonR हरियाणा स्थित प्लांट के पास स्पॉट हुई है। स्पॉट के वक्त गाड़ी पर WagonR का बैज लगा था।

By NiteshEdited By: Published: Wed, 25 Jul 2018 08:30 AM (IST)Updated: Wed, 25 Jul 2018 08:29 AM (IST)
7 सीटर WagonR दिवाली में हो सकती है लॉन्च, इस गाड़ी से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। मारुति की नई WagonR हरियाणा स्थित प्लांट के पास स्पॉट हुई है। स्पॉट के वक्त गाड़ी पर WagonR का बैज लगा था। मारुति गाड़ी में कुछ बदलाव के साथ इसे मार्केट में लॉन्च करेगी। नई WagonR 2018 5 सीटर और 7 सीटर वर्जन में लॉन्च की जाएगी। WagonR 7 सीटर Suzuki Solio पर बेस्ड होगी जिसकी बिक्री जापान में होती है।

WagonR 7 सीटर लिमिटेड एडिशन में कार का बॉडी ग्राफिक्स नया दिया जाएगा। इसके साथ ही कुछ और नए फीचर्स दिए जाएंगे जैसे कीलेस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, सिक्योरिटी अलार्म, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, ब्लूटूथ के साथ डबल डिन स्टीरियो, प्रीमियम सीट फैब्रिक के साथ रियर पॉवर विंडो। इसका फ्रंट और बैक दिखने में पुरानी वैगन आर जैसा ही है।



थर्ड जनरेशन WagonR को काफी हल्का बनाया गया है। 5 सीटर WagonR मॉडल ओवर ऑल लेंथ में 3599mm है। 7 सीटर को बैठने के लिए 3 रो में डिजाइन किया गया है। 7 सीटर WagonR का छत घुमावदार नजर आता है। इसमें बैठने के लिए आप दरवाजे को आसानी से खोल और बंद कर सकते हैं। 5 सीटर WagonR जापान में बिक रही वेरिएंट की तरह ही है।



7 सीटर WagonR में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90bhp की पावर के साथ 118nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) दोनो ऑप्शन्स दिये जा सकते हैं। कंपनी नई वैगन-आर के साथ CNG और LPG ऑप्शन भी दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इन्हें सितंबर तक लॉन्च कर सकती है। 5 सीटर WagonR की कीमत 3.5 लाख के आस-पास जबकि 7 सीटर WagonR की कीमत 4.5 लाख हो सकती है।



मारुति सुजुकी की नई 7 सीटर वैगनआर का असली मुकाबला डैटसन गो प्लस से होगा। गो प्लस भी एक 7 सीटर कार है जो कम बजट में आती है। इस कार की कीमत 3.91 लाख रुपये से शुरू होती है। इतना ही नहीं कंपनी गो और गो प्लस पर 2 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और साथ में फ्री रोड असिस्ट की सुविधा भी दे रही है। इस वारंटी को 5 साल तक बढ़ा भी सकते हैं। Datsun गो प्लस में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.