Move to Jagran APP

नई मर्सिडीज GLE की जानकारी हुई लीक, जानिये क्या होंगे खास फीचर और कब होगी लॉन्च?

न्यू जनरेशन मर्सिडीज-बेंज GLE को अगले साल लॉन्च किया जाएगा।

By Pramod KumarEdited By: Published: Thu, 09 Aug 2018 01:00 PM (IST)Updated: Thu, 09 Aug 2018 01:00 PM (IST)
नई मर्सिडीज GLE की जानकारी हुई लीक, जानिये क्या होंगे खास फीचर और कब होगी लॉन्च?

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। न्यू जनरेशन मर्सिडीज-बेंज GLE को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि यह इसके मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग होगा। अब इसके इंटीरियर की जानकारी लीक हुई है। W167 कोडनेम वाली इस लग्जरी एसयूवी में बिल्कुल नया डिजाइन दिया गया है। इसके डिजाइन में कई क्लू कंपनी की GLS एसयूवी से लिए गए हैं।

loksabha election banner

इसमें डुअल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें से एक इंफोटेनमेंट यूनिट होगी और दूसरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए होगी। टचस्क्रीन MBUX कंट्रोल के साथ आएगी। इसमें टच-ऑपरेटेड कंट्रोल के साथ 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और सेंट्रल कंसोल में इंटिग्रेटिड ग्रैब हैंडल दिए जाएंगे। इसमें सेंटर टनल में टचपैड, डिजाइंड एयरवैंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन और फ्रंट सीट के लिए डोर-माउंटेड एडजेस्टेबल फंक्शन होंगे।

नया होगा लुक

न्यू जनरेशन GLE कंपनी के MHA RWD प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और यह 7-सीट लेआउट में लॉन्च की जाएगी। इसके लुक में भी काफी बदलाव किए गए हैं। इसमें बड़ी फ्रंट ग्रिल, स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैंप्स और रेपअराउंड एलईडी टेललाइट दी होंगी। नई GLE की लॉन्चिंग के बाद कंपनी सेकंड जनरेशन GLE कूपे लॉन्च कर सकती है।

इसके इंजन की बात करें तो इसमें 6 सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जाएगा। सभी इंजन में 9 स्पीड ट्रांसमिशन लगा होगा। स्टैंडर्ड वर्जन के अलावा मर्सिडीज-AMG GLE 63 भी लॉन्च की जाएगी। इसमें 4.0 लीटर बाइटर्बो V8 इंजन होगा, जो 563 bhp की पावर और 750 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा, जबकि GLE 63 S में लगा इंजन 604 bhp का पावर और 850 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

भारत में अगले साल होगी लॉन्च

माना जा रहा कि नई GLE इस साल होने वाले पेरिस मोटर शो में पेश की जा सकती है। यूरोप में इसकी बिक्री इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है। माना जा रहा है कि भारत में इसे अगले साल इसके मौजूदा मॉडल की जगह रिप्लेस कर लॉन्च किया जा सकता है।

BMW X5 से होगा मुकाबला:

मर्सिडीज-बेंज GLE का मुकाबला BMW X5 से होगा। कंपनी भारत में इसका नया वेरिएंट इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। नई BMW X5 में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन को शामिल किया जायेगा। बात अगर इंजन की करें तो डीजल वेरिएंट में 3.0 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 260ps की पावर देगा। पेट्रोल वेरिएंट में 3.0 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 306ps की पावर देगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.