Move to Jagran APP

नई Diavel 1260 को अपने अचूक स्टाइल के लिए मिला 'Red Dot Design Award 2019'

नई Diavel 1260 ने प्रोडक्ट डिजाइन कैटेगरी में Red Dot Award Best of the Best डिजाइन के लिए सबसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों में से एक जीता है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 25 Mar 2019 07:06 PM (IST)Updated: Tue, 26 Mar 2019 08:42 AM (IST)
नई Diavel 1260 को अपने अचूक स्टाइल के लिए मिला 'Red Dot Design Award 2019'
नई Diavel 1260 को अपने अचूक स्टाइल के लिए मिला 'Red Dot Design Award 2019'

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। नई Diavel 1260 ने प्रोडक्ट डिजाइन कैटेगरी में 'Red Dot Award: Best of the Best' डिजाइन के लिए सबसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों में से एक जीता है। 1955 से प्रत्येक वर्ष, "रेड डॉट डिजाइन अवार्ड" को डिजाइन और नवाचार के संदर्भ में सबसे मूल और योग्य प्रविष्टियों को सौंपा गया है।

loksabha election banner

बोलोग्ना आधारिक कंपनी के लिए यह तीसरा विजेता है। 2013 में 1199 Panigale और 2016 में XDiavel S जैसी दो प्रतिष्ठित मोटरसाइकिलों द्वारा जीते गए पिछले पुरस्कारों के बाद, तीसरा पुरस्कार यह दर्शाता है कि Ducati बाइक कैसे शैली, नवाचार और प्रदर्शन का प्रतीक हो सकती है। नई Diavel 1260 पावरफुल और मस्कुलर होने के साथ ही यह एक मैक्सी-नेकेड मसल क्रूजर बाइक है। इसका सोफिस्टिकेटेड डिजाइन कॉन्टेम्पोरेरी Key को फिर से स्थापित करता है।

Diavel 1260 को पिछले नवंबर में पेश किया था। इस Cruiser बाइक में पावर के लिए में 1262 सीसी का Testastretta V-ट्विन इंजन दिया जा सकता है, जो 9500 आरपीएम पर 159PS का मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 128 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसमें ड्यूल ABS फीचर शामिल होगा। इसका इंजन BS-6 नॉम्स पर काम करेगा। Diavel 1260 में तीन ड्राइविंग मोड्स दिए जाएंगे। इनमें स्पोर्ट, टूरिंग और अर्बन शामिल है। इसके अलावा यह ट्रेक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और कॉर्नेरिंग ABS जैसे फीचर्स से लैस होगी। Ducati ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम में 8 अलग ट्रेक्सन लेवल्स मिलेंगे। इसके अलावा इसें फुल-कलर TFT डिस्प्ले, हैंड्स-फ्री इग्निशन सिस्टम और क्रूज कंट्रोल डैसे फीचर्स शामिल रहेंगे। Ducati Diavel 1260 की संभावित एक्स शोरूम कीमत करीब 17 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच होगी।

यह भी पढ़ें:

Renault की Kwid अगले महीने से हो जाएंगी महंगी, जानें कंपनी ने कितने बढ़ाए दाम

Suzuki Access 125 ड्रम ब्रेक के साथ CBS फीचर से हुआ लैस, कीमत में हुई बढ़ोतरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.