Move to Jagran APP

स्पेन की सड़कों पर दिखाई दी 2019 BMW S 1000 RR, लुक और फीचर्स में जानें क्या होगा नया

EICMA show से पहले 2019 BMW S 1000 RR को स्पेन की सड़को पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 17 Oct 2018 12:27 PM (IST)Updated: Thu, 18 Oct 2018 09:30 AM (IST)
स्पेन की सड़कों पर दिखाई दी 2019 BMW S 1000 RR, लुक और फीचर्स में जानें क्या होगा नया
स्पेन की सड़कों पर दिखाई दी 2019 BMW S 1000 RR, लुक और फीचर्स में जानें क्या होगा नया

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2019 BMW S 1000 RR को स्पेन की सड़को पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। माना जा रहा है कि BMW अपनी नई S 1000 RR को अगले महीने इटली के मिलान में होने EICMA show में पेश कर सकती है। इस प्रोटोटाइप को कई कलर वेरिएंट्स में देखा गया है। वहीं, अगर इसके स्पाई शॉट्स की बात करें तो बाइक की स्टाइल पर खासा काम किया गया है।

loksabha election banner

बाइक के डिजाइन में कंपनी ने ज्यादा बदलाव नहीं किया है। हालांकि, इसके एसिमेट्रिक हेडलाइट्स को ड्यूल हेडलाइट में बदला गया है। 2019 BMW S 1000 RR में इसके मौजूदा मॉडल जैसा ही गिल-लाइक वेंट्स दिए गए हैं। कहना गलत नहीं होगा की नई S 1000 RR मौजूदा वर्जन का एक कॉम्पैक्ट मॉडल है।

रिपोर्ट्स की मानें तो इसके इंजन, ढांचे और सस्पेंशन को अपडेट किया गया है। वहीं, नई मॉडल में कई जरूरी अपग्रेड्स मिलेंगे। पावर की बात करें तो बाइक में इन-लाइन, 4 इंजन किया जा सकता है जो 210 bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि नई S 1000 RR के इंजन में वेरिएबल वाल्व टाइमिंग दी जा सकती है, जो इसके Ducati Panigale V4 S के लीग में शामिल करेगी।

उम्मीद की जा रही है कि नई बाइक का फ्रेम बिल्कुल नया होगा और नई 2019 BMW S 1000 RR का लुक मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा लचीला और कॉम्पैक्ट होगा। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि इस नई बाइक में और भी नए फीचर्स देखने को मिलेंगे जब नई 2019 BMW S 1000 RR को नवंबर में मिलान में होने वाले EICMA show में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

बाहुबली के डायरेक्टर का Maruti Suzuki Omni से लेकर BMW 7 Series तक का सफर

पुतिन की Cortege Aurus दुश्मनों के लिए टैंक और दोस्तों के लिए 5 स्टार होटल है

अमिताभ बच्चन के गैरेज में रखी इन 7 कारों की कीमत सुन कर हैरान रह जाएंगे आप

TVS Jupiter Grande Vs Honda Activa 5G: कीमत और फीचर्स में कौन है बेहतर

गाड़ी की नंबर प्लेट में नहीं किया ये बदलाव तो 500 रुपये का जुर्माया या 3 महीने की होगी जेल 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.