Move to Jagran APP

MS Dhoni Car Collection: महेंद्र सिंह धोनी ने गैराज में शामिल की विटेंज कार Pontiac Firebird, सोशल मीडिया पर तस्वीर हो रही वायरल

हालांकि इस बात का अभी पता नहीं लग पाया है कि धोनी ने इस विंटेज क्लासिक कार को कितने रुपये में खरीदा है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Sun, 16 Aug 2020 03:30 PM (IST)Updated: Sun, 16 Aug 2020 03:30 PM (IST)
MS Dhoni Car Collection: महेंद्र सिंह धोनी ने गैराज में शामिल की विटेंज कार Pontiac Firebird, सोशल मीडिया पर तस्वीर हो रही वायरल
MS Dhoni Car Collection: महेंद्र सिंह धोनी ने गैराज में शामिल की विटेंज कार Pontiac Firebird, सोशल मीडिया पर तस्वीर हो रही वायरल

MS Dhoni Car Collection: भारत के दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी ने हाल ही में इंटरनेशन क्रिकेट से सन्यास लेकर अपने फैंस को झटका दे दिया है। धोनी ना सिर्फ अपने क्रिकेट को लेकर बल्कि वाहनों के प्रति अपने लगाव को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। बता दें, उनके गैराज में मौजूद वाहनों की लिस्ट काफी लंबी है। वहीं हाल ही में धोनी ने 1970 के दशक की एक लाल Pontiac Firebird Trans Am को भी अपने गैराज में शामिल कर लिया है। धोनी ने जिस कार को खरीदा है वह 1970 दशक की एक ऐसी कार जिसे अब विंटेज गाड़ियों की सूची में शामिल किया जाता है।

loksabha election banner

हाल ही में धोनी की पत्नी साक्षी ने रांची में धोनी के फार्महाउस में इस Pontiac Firebird Trans Am का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसके अलावा साक्षी ने पोंटिएक फायरबर्ड की एक तस्वीर भी साझा की जिस पर उन्होंने नीचे लिखा है, 'घर में स्वागत है!' 

इस विटेंज कार में दो क्लासिक दरवाजे एक विशाल V8 बिग ब्लॉक इंजन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें हर्स्ट शिफ्टर के साथ 4-स्पीड Muncie ट्रांसमिशन भी मिलता है। हालांकि इस बात का अभी पता नहीं लग पाया है कि धोनी ने इस विंटेज क्लासिक कार को कितने रुपये में खरीदा है। लेकिन इसकी कीमत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुंबई में हाल ही में हुई नीलामी में ऐसे पोंटिएक फायरबर्ड ट्रांस एम क्लासिक्स में से एक को 68.31 लाख रुपये में बेचा गया था।

पोंटिएक को पहली बार 1967 में अपनी फायरबर्ड श्रृंखला के साथ फोर्ड मस्टैंग और मरकरी कौगर जैसी अमेरिकी कार को टक्कर देने के लिए शुरू किया था। वहीं नए पोंटिएक फायरबर्ड ट्रांस एम के अलावा धोनी के पास पहले से ही कारों का एक बड़ा समूह मौजूद है। धोनी Grand Cherokee Trackhawk के पहले और एकमात्र मालिक हैं। उनके पास Nissan 4W73 भी है। इसके अलावा Jonga 1 Ton, Hummer H2, Rolls-Royce Silver Shadow Series 1, पहली पीढ़ी की Audi Q7, Mercedes-Benz GLE, Land Rover Freelander 2 और एक Mitsubishi Pajero SFX भी शामिल है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.