Move to Jagran APP

Mitsubishi की नई Outlander से इस दिन उठेगा पर्दा, लाइव देख सकेंगे SUV का ग्लोबल डेब्यू जाने कैसे

जापनी कार कंपनी Mitsubishi की नई फुल साइज एसयूवी Outlander से कंपनी 16 फरवरी को पर्दा उठा देगी। कंपनी की इस कार का ग्लबोली डेब्यू अमेजन पर लाइव देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि ये मित्सुबिशी की अब तक की सबसे बड़े साइज़ की कार होगी।

By Rishabh ParmarEdited By: Published: Tue, 09 Feb 2021 12:04 PM (IST)Updated: Tue, 09 Feb 2021 12:04 PM (IST)
Mitsubishi की नई Outlander से इस दिन उठेगा पर्दा, लाइव देख सकेंगे SUV का ग्लोबल डेब्यू जाने कैसे
मित्सुबिशी की 2022 आउलैंडर से 16 फरवरी को अमेजन पर उठेगा पर्दा

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों में शुमार मित्सुबिशी Mitsubishi अपनी चौथी पीढ़ी की मित्सुबिशी आउटलैंडर Mitsubishi Outlander 2022 को 16 फरवरी को अमेज़न पर लाइव ग्लोबली पेश किया जाएगा। अमेजन के साथ साझेदारी में पेश होने वाली कंपनी की यह पहली कार होगी। मित्सुबिशी के उत्तरी अमेरिकी डिविजन की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा कर दी गई है कि Amazon.Com कंपनी की इस कार को अनवील करने के लिए उनका वर्च्युअली पार्टनर बनेगा। जिसके जरिये दुनियाभर में इसका डेब्यू देखा जा सकेगा।

loksabha election banner

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बात की कंफर्मेशमन के साथ एक टीज़र वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें अमेज़न के बड़े से बॉक्स पर मित्सुबिशी की ब्रांडिंग देखी जा सकती है। गौरतलब है कि कंपनी ने अपनी मित्सुबिशी आउटैंलडर 2022 Mitsubishi Outlander 2022 की झलक इससे पहले बीते साल ही दिखा दी थी। कंपनी की ये नयी आउटलैंडर जापानी शब्द "I-Fu-Do-Do" के आदर्श के तहत डिज़ाइन और डेवलेप की जाएगी, जो सर्टिफाइड और रॉयल है। गाड़ी के टीज़र और स्पाइ इमेजेस से पता चलता है कि 2022 मित्सुबिशी आउटलैंडर एंगेलबर्ग टूरर कांसेप्ट से प्रेरित होगी।

यह फुल साइज़ SUV ब्रांड की नई फ्रंट ग्रिल और रिवाइस्ड हेडलैम्प्स को पेश करेगी, लेकिन इसमें डबल ऑप्टिकल असेंबली स्कीम को पहले की तरह ही बरकरार रखा गया है,  जो पहले से ही Eclipse Crossमें आते हैं। SUV में रैपराउंड विंडस्क्रीन डिज़ाइन और ग्लॉसी ब्लैक D- पिलर दिया गया है, जो फ्लोटिंग रूफ डिज़ाइन को आकर्षक लुक देती है। इसमें क्रॉस एरो आकार की हेड लाइट के साथ स्लिम एल-आकार की टेल-लैंप हैं, जो इसके लुक को काफी अग्रेसिव बनाती हैं।

2022 मित्सुबिशी आउटलैंडर, रेनॉल्ट-निसान गठबंधन वाले सीएमएफ-सी / डी प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। इतना ही नहीं यह निसान के इंजन को भी शेयर करेगी। जोकि मित्सुबिशी के नए मॉडल में फ्यूल एफिशियंसी के लिए कारगर साबित होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी चौथी पीढ़ी की एसयूवी के जरिये इस सेग्मेंट में अपने सबसे बड़े मॉडल को में पेश करेगी। मित्सुबिशी की नई आउलैंडर कितनी असरदार होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी की यह कार इस सेग्मेंट में बेहतरीन कंफर्ट को पेश करेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.