Move to Jagran APP

MG Hector ने पहले महीने Tata Harrier, Jeep Compass और XUV500 को पछाड़ा

जुलाई 2019 में MG Hector की बिक्री Nissan Skoda Fiat ब्रांडों से आगे थी और कुल वॉल्यूम चार्ज में इसे 10वें स्थान पर रखा गया

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 07 Aug 2019 03:22 PM (IST)Updated: Wed, 07 Aug 2019 03:22 PM (IST)
MG Hector ने पहले महीने Tata Harrier, Jeep Compass और XUV500 को पछाड़ा
MG Hector ने पहले महीने Tata Harrier, Jeep Compass और XUV500 को पछाड़ा

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Motor ने हाल ही में भारत में अपनी Hector को लॉन्च किया है और तब से ही इस कार को ग्राहक काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इतना ही नहीं घरेलू बाजार में MG Hector की 1,508 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जुलाई 2019 में Hector की बिक्री Nissan, Skoda, Fiat ब्रांडों से आगे थी और कुल वॉल्यूम चार्ज में इसे 10वें स्थान पर रखा गया। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी केवल खुद्रा बिक्री का खुलासा करने की योजना बना रही है, जो ग्राहकों को बेची जा रही हैं।

prime article banner

MG Hector की कीमत 21.18 लाख रुपये और 16.88 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है और यह कार Hyundai Creta से लेकर Jeep Compass तक सभी कारों को टक्कर दे रही है। पहले महीने में Hector ने Tata Harrier, Jeep Compass और Mahindra XUV500 को बिक्री के मामले में पछाड़ा दिया। इसने Compass द्वारा लगातार बिक्री में आ रही गिरावट को भुनाया है क्योंकि जुलाई 2019 में इसकी बिक्री घटकर 508 यूनिट्स हो गई।

वहीं, दूसरी ओर Harrier की बिक्री 740 यूनिट्स की रही है और Mahindra XUV500 की 1,116 यूनिट्स के साथ रही है। Hector की बुकिंग पहले ही भारतीय बाजार में 21,000 यूनिट्स का आंकड़ा पार कर चुकी है और MG मोटर ने इस साल के लिए बुकिंग लेना भी बंद कर दी है। ज्यादातर ग्राहक Hector की हाई-स्पेक Smart और Sharp वेरिएंट्स खरीद रहे हैं और MG के मुताबिक कुल बिक्री में इन्हीं वेरिएंट्स की 50 फीसद की हिस्सेदारी रही है।

2020 में डिलीवरी शुरू करने के बाद कंपनी गुजरात स्थित हलोल प्लांट में अपने प्रोडक्शन को 2,000 से 3,000 यूनिट्स का कर देगी और सालाना क्षमता 80,000 यूनिट्स की रखेगी। Hector में कई फीचर्स मौजूद हैं, जिनमें 10.4 इंच का वर्टिकली टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वॉयस असिस्टेंट, iSmart एप और एम्बेडेड सिम कार्ड मौजूद है।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है जो 143 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा फिएट वाला 2.0 लीटर इंजन 170 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल के अलावा DCT भी दिया गया है। वहीं, डीजल में सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल मिलता है।

Source

यह भी पढ़ें:

अब Maruti Suzuki के बेड़े में शामिल हुई 6 BS6 पेट्रोल कारें, जानें सबकी कीमतें

Suzuki Gixxer SF 250 का MotoGP Edition भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.