Move to Jagran APP

MG Hector के किस वेरिएंट में मिलेगा कौनसा फीचर, जानें यहां

MG Hector के बेस वेरिएंट से ही कंपनी ने कई ऐसे फीचर्स शामिल किए हैं जिसके चलते यह ग्राहकों को काफी पसंद आ सकती है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 14 Jun 2019 06:04 PM (IST)Updated: Mon, 17 Jun 2019 09:40 AM (IST)
MG Hector के किस वेरिएंट में मिलेगा कौनसा फीचर, जानें यहां
MG Hector के किस वेरिएंट में मिलेगा कौनसा फीचर, जानें यहां

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। MG Motor India इस महीने अपनी Hector को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में हमने इस एसयूवी की टेस्ट राइड की है, जिसका रिव्यू आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं। MG Hector के बेस वेरिएंट से ही कंपनी ने कई ऐसे फीचर्स शामिल किए हैं, जिसके चलते यह ग्राहकों को काफी पसंद आ सकती है। बेस वेरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, रियर एयर-कॉन वेंट्स, लैदर फिनिश्ड ड्राइवर आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल होल्ड कंट्रोल (HHC) और फ्रंट डुअल एयरबैग्स दिए जाएंगे। बेस वेरिएंट में सबसे बड़ा फीचर जो कंपनी नहीं देगी वह 10.4 इंच का HD टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो इस कार की सबसे बड़ी USP है। इसके अलावा कंपनी टॉप iSmart कनेक्टेड कार टेक सिर्फ Smart वेरिएंट में दे रही है जो कि टॉप से दूसरे नंबर पर है। कंपनी Hector को चार वेरिएंट - STYLE, SUPER, SMART और SHARP में लॉन्च करने जा रही है। तो आइए जानते हैं किस वेरिएंट में क्या फीचर मिलेगा।

loksabha election banner

STYLE

जैसा कि पहले बताया बेस Style वेरिएंट Hector कोई कनेक्टेड कार नहीं है। इसके अलावा यह बिना टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी। इसमें सिर्फ टू-डिन ऑडियो सिस्टम के साथ ब्लूटूथ और USB कनेक्टिविटी मिलेगी। हालांकि, इसमें कुछ अपमार्केट फीचर्स जैसे प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, रियर एयर-कॉन वेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल दिया जाएगा।

  • फ्रंट डुअल एयरबैग्स
  • ESP + TCS + HHC
  • रियर डिस्क ब्रेक्स
  • रियर पार्किंग सेंसर्स
  • प्रोजेक्टर हेडलैंप्स + LED DRLs
  • रूफ रेल्स
  • फ्रंट एंड रियर स्किड प्लेट्स
  • 3.5-इंच मल्टी इन्फोर्मेशन डिस्प्ले (MID)
  • रियर एयर-कॉन वेंट्स
  • फ्लिप Key एंड रिमोट कंट्रोल लॉकिंग
  • Audio + USB + Bluetooth के साथ चार स्पीकर्स
  • सेकंड-रो सीट रिक्लाइन
  • लैदर फिनिश्ड फ्रंट आर्मरेस्ट के साथ स्टोरेज
  • ड्राइवर सीट हाईट एडजस्ट
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
  • पावर एडजस्टेबल ORVMs
  • फ्रंट एंड रियर फास्ट चार्जिंग 2A USB पोर्ट्स
  • टिल्ट स्टीयरिंग
  • हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट्स

SUPER (STYLE वेरिएंट के फीचर भी हैं शामिल)

Super वेरिएंट Hector लाइन-अप की मिड-ट्रिम है और इसमें 10.4 इंच HD टचस्क्रीन यूनिट दी गई है जो फीचर्स के तौर पर ऑफलाइन मैप्स और एंड्रॉइड ऑटो के साथ आती है। हालांकि, यह वेरिएंट भी कनेक्टेड कार नहीं है और ना ही इसमें iSmart कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें मिलने वाले फीचर्स इस प्रकार हैं...

  • 10.4 इच HD टचस्क्रीन AVN के साथ ऑफलाइन मैप्स
  • एंड्रॉइड ऑटो
  • LED हेडलैंप्स और टेल लैंप्स
  • फॉलो मी होम हैडलैंप्स
  • LED रियर फॉग लैंप
  • हैलोजन फ्रंट फॉग लैंप्स के साथ कॉर्नरिंग फंक्शन्स
  • 17-इंच सिल्वर एलॉय व्हील्स
  • शार्क-फिन एंटेना
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर्स
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • क्रूज कंट्रोल्स
  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
  • ड्राइवर एंड पैसेंजर वैनिटी मिरर के साथ कवर
  • हेड यूनिट पर एयर-कॉन कंट्रोल्स
  • पार्सल कर्टेन
  • चार स्पीकर्स के साथ दो ट्वीटर्स

SMART (SUPER वाले सभी फीचर्स के साथ)

iSmart कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी Smart वेरिएंट में दी गई है। इसके अलावा इसमें ऑनलाइन स्मार्ट वॉयस रिकॉग्निशन सिस्टम के साथ 100 से ज्यादा वॉयस कमांड सपोर्ट दिए गए हैं। अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर ऑनलाइन नेविगेशन के साथ लाइव ट्रैफिक इन्फोर्मेशन, इन्फिनिटी साउंड सिस्टम, साइड एयरबैग्स, लैदर अपहोलस्ट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स, कॉर्नरिंग लैंप्स, पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट एंट्री और टेलेस्कॉपिक स्टीयरिंग जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

  • i-Smart इंटरनेट कार टेक्नोलॉजी
  • ऑनलाइन स्मार्ट वॉयस रिकॉग्निशन सिस्टम के साथ 100 से ज्यादा वॉयस कमांड सपोर्ट
  • ऑनलाइन नेविगेशन के साथ लाइव ट्रैफिक
  • इन्फिनिटी द्वारा प्रीमियम साउंड सिस्टम
  • चार स्पीकर्स + चार ट्वीटर्स + सबवूफर + एम्प्लीफायर
  • साइड एयरबैग्स
  • 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (DCT)
  • टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम
  • 17-इंच डुअल-टोन मशीन्ड एलॉय व्हील्स
  • फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडीकेटर्स
  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ स्टार्ट एंट्री
  • LED फ्रंट फॉग लैंप्स
  • पावर फोल्डेबल ORVMs
  • टेलेस्कॉपिक स्टीयरिंग एडजस्ट
  • लैदर सीट्स
  • लैदर चढ़ा हुआ स्टीयरिंग व्हील
  • लैदर फिनिश्ड डोर आर्मरेस्ट और IP
  • फ्रंट एंड रियर LED रीडिंग लाइट्स
  • क्रोम फिनिश्ड विंडो बेल्ट लाइन
  • फ्रंट ग्रिल पर क्रोम सराउंड, हेडलैंप्स और साइड बॉडी क्लैडिंग

SHARP (SMART वाले सभी फीचर्स के साथ)

Smart वेरिएंट पहले से ही कई फीचर्स से सुसज्जित है और इसमें निश्चित रूप से सभी फीचर्स शामिल किए गए हैं। कुछ प्रीमियम फीचर्स जैसे इसमें 7-इंच मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले (MID), फोर-वे पावर एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, 360-डिग्री सराउंड कैमरा आदि शामिल हैं।

  • डुअल पैन पैनोरामिक सनरूफ
  • कर्टेन एयरबैग्स
  • 7-इंच कलर्ड डिजिटल मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले (MID) क्लस्टर
  • 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा
  • फोर-वे पावर एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट (हाइब्रिड वेरिएंट में नहीं)
  • पावर्ड टेलगेट के साथ मल्टी-पॉजिशन सेटिंग
  • 8 कलर्स मूड लाइट
  • हीटेड ORVMs
  • ऑटो AC
  • ऑटो हेडलैंप्स
  • रेन सेसिंग वाइपर्स
  • वैनिटी मिरर इलूमिनेशन
  • सनग्लास होल्डर

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.