Move to Jagran APP

पिछले 7 दिनों में इन 4 कारों ने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां, जानें क्यों है खास?

इस सप्ताह MG Hector और Jeep Compass TrailHawk जैसी SUVs भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। वहीं Audi e-tron पेश हो गई है जबकि Hyundai kona की लॉन्च की तारीखों का ऐलान हो गया है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 27 Jun 2019 08:29 PM (IST)Updated: Sat, 29 Jun 2019 08:28 PM (IST)
पिछले 7 दिनों में इन 4 कारों ने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां, जानें क्यों है खास?
पिछले 7 दिनों में इन 4 कारों ने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां, जानें क्यों है खास?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस सप्ताह MG Hector और Jeep Compass TrailHawk जैसी SUVs भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इसके अलावा इस हफ्ते Hyundai kona इलेक्ट्रिक SUV की लॉन्च की तारीख का ऐलान हुआ है। वहीं, इस सप्ताह Audi ने अपनी e-tron (इलेक्ट्रिक कार) को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। आज हम आपको Auto Weekly Wrap में इन चारों कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स से लेकर लॉन्च तक शामिल है। तो डालते हैं इन कारों से जुड़ी बड़ी खबरों पर एक नजर,

loksabha election banner

Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

MG Hector

MG Motor ने अपनी पहली SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये है। कंपनी ने इसे भारत की सबसे पहली इंटरनेट कार का नाम दिया है। इसमें i-smart टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस SUV के कई फीचर्स को आप ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें वायस असिंटेंट फीचर भी दिया गया है। यानी अगर आप इस कार की पीछे की सीट पर बैठ कर HELLO MG कह कर AC तेज करने को कहते हैं, तो ये कार अपने आप AC को फुल स्पीड पर कर देगी। इस SUV के बारे में अगर आप ज्यादा जानना चाहते हैं, तो आप हमारे Youtube चैनल या हमारी वेबसाइट के Auto Section पर जाकर इसका फुल रिव्यू देख सकते हैं।

Jeep Compass TrailHawk

Jeep Compass ने अपने Trailhawk वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 26.8 लाख रुपये है। कंपनी ने इसे खास कर ऑफ रोड ड्राइविंग के लिए लॉन्च किया है। आसान भाषा में समझें, तो आप इसे जंगल, चट्टानों, पत्थरों से लेकर पानी पर भी आसानी से चला सकते हैं। इसमें आपको 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इनमें 5 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें नया Rock मोड भी शामिल है। Trailhawk में रेगुलर वेरिएंट के मुकाबले 400 से ज्यादा नए फीचर्स को शामिल किया गया है। सुरक्षा की बात करें तो इसमें 50 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Hyundai kona

Hyundai kona भारत में 9 जुलाई को लॉन्च होने जा रही है। यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी। इसकी कीमत करीब 15 से 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि, सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी दी जा रही है, जिससे ये आपको सस्ती पड़ सकती है। इसमें आपको 406 km का रेंज दिया गया है। यानी एक बार फुल चार्ज करने पर ये कार 406 किलोमीटर तक बिना रुके चलेगी। इसमें आपको फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे आप महज 54 मिनेट में इसे 80 percent तक चार्ज कर सकते हैं। वहीं रफ्तार की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक SUV सड़कों पर मजह 10 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर लेती है।

Audi e-tron

Audi ने अपनी इलेक्ट्रिक कार e-tron को भारत में पेश कर दिया है। ये कार अगले 1 से 2 महीनें के बीच भारत में लॉन्च हो सकती है। Audi e-tron लग्जरी सेगमेंट में आएगी, जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये हो सकती है। इसमें आपको 355 bhp की मैक्सिमम पावर और 561 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा। ये इलेक्ट्रिक फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक बिना रुके चलेगी। इसमें आपको 200 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिलेगी। वहीं, अगर रफ्तार की बात करें, तो ये बूस्ट मोड में केवल 5.7 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर की रफ्तार को हासिल कर सकती है।

यह भी पढें:

सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कारण   


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.