Move to Jagran APP

MG Hector Plus से लेकर Honda City तक, ये हैं जुलाई महीने में लॉन्च होने वाली टॉप कारें

MG Hector Plus Mercedes-Benz EQC Audi RS7 Sportbac और Honda City भारतीय बाजार में जुलाई महीने में लॉन्च होने जा रही हैं।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 01:52 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jun 2020 01:52 PM (IST)
MG Hector Plus से लेकर Honda City तक, ये हैं जुलाई महीने में लॉन्च होने वाली टॉप कारें
MG Hector Plus से लेकर Honda City तक, ये हैं जुलाई महीने में लॉन्च होने वाली टॉप कारें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कोरोनावायरस के बढ़ते केस और फिर लॉकडाउन के चलते कई कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों के लॉन्च टाल दिए। कोरोनावायरस के केस तो बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन कार कंपनियां अब अपनी गाड़ियों को लॉन्च करने के लिए और ज्यादा नहीं रुक सकती। ऐसे में अब सभी कार कंपनियों ने अपनी कारों के लॉन्च की शुरुआत कर दी है। जून महीने में कुछ गाड़ियां लॉन्च होने के बाद अब जुलाई महीने में भी कारें लॉन्च होने जा रही हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner

MG Hector Plus

2020 ऑटो एक्सपो के दौरान नई MG Hector Plus को सबसे पहले पेश किया गया था, जिसके बाद कार निर्माता कंपनी अपनी इस गाड़ी को लॉन्च करने की योजना बना रही थी, लेकिन कोविड-19 के चलते इसके लॉन्च में समय लग गया और अब कंपनी इस गाड़ी को अगले महीने यानी जुलाई 2020 में लॉन्च करने जा रही है। MG Hector Plus का भारतीय बाजार में मुकाबला Tata Gravitas और Mahindra XUV500 से होगा। MG Hector Plus पहली तीन-पंक्ति वाली एसयूवी होगी जो 6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आएगी। यह एसयूवी अपडेटेड इंटीरियर के साथ नए टैन फॉक्स लेदर अपहोलस्ट्री और एक संशोधित डैशबोर्ड के साथ मैचिंग टैन पैनल्स के साथ आएगी।

Hector Plus के खासकर फ्रंट सेक्शन में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव दिए जाएंगे। कंपनी इसमें फिएट वाला 2.0 लीटर डीजल और 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड मोटर देगी जो Hector में भी दिया गया है। डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा, जबकि माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन में DCT विकल्प के तौर पर दिया जा सकता है।

Mercedes-Benz EQC

Mercedes-Benz India ने लॉकडाउन के दौरान ही दो डिजिटल लॉन्च किए हैं। इसमें नई जनरेशन GLS भी शामिल है जो जून महीने की शुरआत में लॉन्च की है। कंपनी अब अपनी पहली इेक्ट्रिक एसयूवी - EQC को जुलाई 2020 में लॉन्च करने जा रही है। Mercedes-Benz EQC के पूरी तरह लग्जरी एसयूवी है और इसे कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड EQ के तहत उतारेगी, जिसे भारत में पिछले साल पेश किया गया था। इसमें कंपनी डुअल-मोटर सेटअप देगी जो कि एक फ्रंट एक्सल और दूसरी रियर एक्सल में होगी। इसी के चलते EQC भारत में ऑल-व्हील-ड्राइव एसयूवी सिस्टम के साथ आएगी। EQC की मोटर 80 kWh लीथीयम आयन बैटरी के साथ आती है जो कि संयुक्त रूप से 402 bhp की पावर और 765 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। नई EQC की इलेक्ट्रिक रेंज करीब 400 किलोमीटर होगी और यह क्विक चार्ज विकल्प के साथ आएगी।

Audi RS7 Sportback

BS6 उत्सर्जन मानक लागू होने से पहले Audi ने भारत में अपनी लाइन-अप के तीन मॉडल्स A6, Q8 और A8L को लॉन्च कर चुकी है। अब Audi इंडिया अपने चौथे मॉडल को भारत में लॉन्च करने जा रही है, जो कि Audi RS7 स्पोर्टबैक है। यह कार आधिकारिक तौर पर भारत में बिक्री के लिए जुलाई के मध्य से उपलब्ध हो जाएगी। कंपनी ने 10 लाख रुपये की टोकन राशि से इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसमें एक 4.0 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया जाएगा जो डायरेक्ट फ्यूल इंजेक्शन के साथ आएगा। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा और चारों पहियों पर quattro AWD के जरिए पावर सप्लाई करेगा। Audi RS7 स्पोर्टबैक को कंपनी भारत में CBU रूट के जरिए बेचेगी।

Honda City

नई जनरेशन Honda City को कंपनी अप्रैल महीने में लॉन्च करने जा रही थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते इसके लॉन्च में समय लग गया और अब इसे जुलाई महीने में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने नई Honda City की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। नई City पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ आएगी। इसमें 1.5 लीटर i-DTEC यूनिट दी जाएगी जो 99 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.5 लीटर i-VTEC DOHC इंजन 119 bhp की पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन नए BS6 उत्सर्जन मानक से लैस हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.