Move to Jagran APP

MG Hector: भारत की सबसे पहली इंटरनेट कार में क्या है आपके लिए खास?

MG Hector भारत में लॉन्च हो गई है। यह MG Motors की भारत में पहली SUV है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 12.18 लाख है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Sat, 29 Jun 2019 07:16 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2019 08:31 AM (IST)
MG Hector: भारत की सबसे पहली इंटरनेट कार में क्या है आपके लिए खास?
MG Hector: भारत की सबसे पहली इंटरनेट कार में क्या है आपके लिए खास?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Hector भारत में लॉन्च हो गई है। यह MG Motors की भारत में पहली SUV है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 12.18 लाख है। यानी इसकी कीमत Tata Harrier (12.99 लाख) से भी कम है। MG Hector की बुकिंग 4 जून को शुरू हो गई थी। अब तक इसकी 10,000 से भी ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। MG Hector तीन पावरट्रेन में आती है। इनमें Petrol, Petrol Hybrid और Diesel शामिल है। कंपनी ने इसे भारत की पहली इंटरनेट कार का नाम दिया है। MG Hector में वॉयस असिस्टेंट फीचर दिया गया है। इस फीचर की मदद से आप करीब 50 से भी ज्यादा कमांड दे सकते हैं। यानी आप MG Hector की पीछे की सीट पर बैठ कर Hello MG कहते हुए AC की स्पीड को तेज करने के लिए कहते हैं, तो यह कार अपने-आप AC की स्पीड को फुल कर देगी।

loksabha election banner

Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

परफॉर्मेंस

  • Petrol (1.5-लीटर): इसमें पावर के लिए 1451 सीसी टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5000 आरपीएम पर 143 PS की मैक्सिमम पावर और 1600 से 3600 आरपीएम पर 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Petrol Hybrid (1.5-लीटर): इसमें पावर के लिए 1451 सीसी टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड के साथ बेल्ट स्टार्टर जेनरेटर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5000 आरपीएम पर 143 PS की मैक्सिमम पावर और 1600 से 3600 आरपीएम पर 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Diesel (2.0-लीटर): इसमें पावर के लिए 1956 सीसी टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 3750 आरपीएम पर 170 PS की मैक्सिमम पावर और 1750 से 2500 आरपीएम पर 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

ट्रांसमिशन

  • Petrol (1.5-लीटर): इसका 1451 सीसी पेट्रोल इंजन 6 मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें DCT का विकल्प भी मिलता है।
  • Petrol Hybrid (1.5-लीटर): इसका 1451 सीसी पेट्रोल हाईब्रिड इंजन 6 मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
  • Diesel (2.0-लीटर): इसका 1956 सीसी डीजल इंजन 6 मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

माइलेज

  • Petrol (1.5-लीटर): 15.81 किलोमीटर प्रति लीटर
  • Petrol Hybrid (1.5-लीटर): इसका मैनुअल ट्रांसमिशन में 14.16 kmpl का माइलेज मिलेगा। वहीं, DCT में 13.96 kmpl
  • Diesel (2.0-लीटर): इसमें 17.41 kmpl का माइलेज मिलेगा

सस्पेंशन

MG Hector के फ्रंट में Macpherson Strut के साथ स्टेब्लाइजर बार दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सेमी इंडीपेंडेंट हेलिकल स्प्रिंग टॉरशन दिया गया है।

ब्रेकिंग

MG Hector के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है।

डायमेंशन

MG Hector की लंबाई 4655 मिलीमीटर, चौड़ाई 1835 मिलीमीटर और ऊंचाई 1760 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2750 मिलीमीटर है। इसकी लंबाई और व्हीलबेस इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।

फ्यूल टैंक

MG Hector में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

सेफ्टी

MG Hector में सेफ्टी फीचर्स दो फ्रंट ड्यूल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल होल्ड कंट्रोल, ABS+EBD+Brake Assist, रियर डिस्क ब्रेक्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर डीफॉगर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, स्पीड वार्निंग अलर्ट, पैसेंजर 3-प्वाइंट सीटबेल्ट्स।

यह भी पढें:

सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कारण 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.