Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Cyberster EV में मिलेंगे चार रंगों के विकल्‍प, कई खासियतों के साथ होगी जनवरी 2025 में होगी लॉन्‍च

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 04:00 PM (IST)

    ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG की ओर से जल्‍द ही नई इलेक्ट्रिक सुपर कार को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि जनवरी 2025 में MG Cyberster EV को भारत लाया जाएगा। इस कार को कितने रंगों के विकल्‍प में लाया जा सकता है। किन खूबियों के साथ इसे भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    MG Cyberster को किन रंगों के विकल्‍प में लाया जाएगा। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ब्रिटिश कार निर्माता JSW MG की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में कारों और एसयूवी की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से जल्‍द ही इलेक्ट्रिक सुपर कार के तौर पर MG Cyberster EV को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इसमें कितने रंगों का विकल्‍प दिया जा सकता है। कितनी दमदार बैटरी और मोटर को दिया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Cyberster होगी लॉन्‍च

    भारतीय बाजार में एमजी की ओर से MG Cyberster EV को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी 2025 में इस गाड़ी को देश में लॉन्‍च किया जाएगा। उम्‍मीद है कि इसे Auto Expo 2025 के दौरान ही लॉन्‍च किया जाएगा और कुछ समय बाद से ही इसे बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Year Ender 2024: MG से लेकर Tata तक ने लॉन्च की Electric Cars and SUVs, इन पांच EVs के नाम रहा 2024

    कितने रंगों के विकल्‍प में मिलेगी गाड़ी

    MG Cyberster EV को कंपनी की ओर से चार रंगों के विकल्‍प में लाया जाएगा। इसमें English White, Cosmic Silver, Inca Yellow और Dynamic Red रंगों के विकल्‍प दिए जाएंगे। इसके साथ ही गाड़ी का इंटीरियर भी डॉर्क थीम में रखा जाएगा।

    क्‍या होगी खासियत

    इसके अलावा इसमें बटरफ्लाई डोर्स, लो स्‍लंग डिजाइन दिया गया है जो इसे काफी बेहतरीन कारों में शामिल करता है। MG Cyberster EV में एलईडी हेडलाइट्स, 20 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, कनेक्टिड टेललैंप, खुली छत, तीन स्‍क्रीन, आठ स्‍पीकर का बोस ऑडियो सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, सात इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम जैसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया जाएगा।

    कितनी दमदार बैटरी और मोटर

    कंपनी की ओर से इसमें 77kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाएगा, जिससे इसे फुल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्‍यादा की रेंज मिलेगी। इसमें दो मोटर के विकल्‍प दिए जाएंगे। जिससे इसे 500 बीएचपी की पावर मिलेगी और यह इतनी तेज इलेक्ट्रिक स्‍पोर्ट्स कार है जिसे पांच सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड से चलाया जा सकेगा। कंपनी की ओर से इसमें रियर व्‍हील ड्राइव सिस्‍टम दिया जाएगा। इसके टॉप वेरिएंट को 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड से चलाने में सिर्फ 3.2 सेकेंड का समय लगता है।

    कितनी होगी कीमत

    कंपनी की ओर से फिलहाल इसे यूरोप के कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। भारत में लॉन्‍च के समय इसे सीबीयू के तौर पर लाया जा सकता है। ऐसे में इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 50 से 70 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

    किनसे होगा मुकाबला

    एमजी की ओर से Cyberster को इलेक्ट्रिक स्‍पोर्ट्स कार के तौर पर लाया जाएगा। जिस कीमत पर इसे लाया जाएगा उस कीमत पर इसका सीधा मुकाबला Hyundai Ioniq5, Kia EV6, BYD Seal जैसी कारों के साथ होगा।

    यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले MG Cyberster का आया टीजर, इलेक्ट्रिक सिजर डोर समेत दिखें कई एडवांस फीचर्स