Move to Jagran APP

Mercedes-Benz ने अपनी 2020 GLE Coupe से हटाया पर्दा, जानें क्या है पहले से खास

Frankfurt Motor Show में ग्लोबल डेब्यू से पहले ही Mercedes-Benz ने आधिकारिक रूप से 2020 GLE Coupe पर से पर्दा हटा दिया है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 30 Aug 2019 11:32 PM (IST)Updated: Sat, 31 Aug 2019 09:31 AM (IST)
Mercedes-Benz ने अपनी 2020 GLE Coupe से हटाया पर्दा, जानें क्या है पहले से खास
Mercedes-Benz ने अपनी 2020 GLE Coupe से हटाया पर्दा, जानें क्या है पहले से खास

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Frankfurt Motor Show में ग्लोबल डेब्यू से पहले ही Mercedes-Benz ने आधिकारिक रूप से 2020 GLE Coupe पर से पर्दा हटा दिया है। नई लग्जरी कूपे में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इसकी बिक्री साल 2020 के बीचों-बीच शुरू कर सकती है। GLE Coupe एक तरीके से स्टैंडर्ड GLE का बीफ्ड-अप वर्जन है। जमर्नी की दिग्गज कार निर्माता ने इस कार के दो टर्बो डीजल इंजन से भी पर्दा हटा दिया है।

loksabha election banner

GLE Coupe के ग्रिल और हैडलैंप में हल्का सा बदलाव किया गया है। हालांकि, इसके साइड प्रोफाइल को पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसका लंबा और बॉक्सी स्टांस को लो-रूफ लाइन से बदला गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कार का वजन पहले के मुकाबले ज्यादा हो गया है। Mercedes-Benz ने अपनी नई GLE Coupe की लंबाई को 9 मिलीमीटर बढ़ा दिया है। वहीं, पहले के मुकाबले यह 7 मिलीमीटर और भी चौड़ी हो गई है। इसके व्हीलबेस को 20 मिलीमीटर तक बढ़ाया गया है।

कंपनी ट्रिम लेवल्स के हिसाब से दो 3-लीटर इनलाइन-6 फोर्स-फेड डीजल इंजन में विकल्प चुनने का मौका दे रही है। GLE Coupe 350d इंजन 272 PS की मैक्सिम पावर और 600 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, इससे ज्यादा पावरफुल वर्जन वाला इंजन 400d 330 PS की पावर और 700 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। दोनों ही इंजन में 9G-TRONIC ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

इस SUV में Slippery, Comfort, Sport, Sport+ और Individual जैसे ड्राइविंग मोड्स मिलेंगे, जिससे ड्राइवर और यात्रियों को बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें 2 ऑफ-रोड स्पेसिफिक सेटिंग्स दी गई हैं। इनमें Trail और Sand शामिल है। इसमें MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक्टिव स्टॉप ओर गो-असिस्ट, AIRMATIC सस्पेंशन और AMG एक्टिव राइड कंट्रोल रोल स्टेबलाइजेंशन जैसे फीचर्स मिलेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.