Move to Jagran APP

Mercedes Benz G350d हुई लॉन्च, महज 7.4 सेकेंड में पकड़ती है 100km की स्पीड

Mercedes Benz G350d को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है यहां जानें इस SUV में क्या खास है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 16 Oct 2019 05:29 PM (IST)Updated: Wed, 16 Oct 2019 05:29 PM (IST)
Mercedes Benz G350d हुई लॉन्च, महज 7.4 सेकेंड में पकड़ती है 100km की स्पीड
Mercedes Benz G350d हुई लॉन्च, महज 7.4 सेकेंड में पकड़ती है 100km की स्पीड

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जर्मनी की जानी-मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes Benz ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपनी नई मर्सिडीज-बेंज कंप्लेंट वाली G-class एसयूवी Mercedes Benz G350d लॉन्च कर दी है। जी-क्लास भारतीय बाजार में लग्जरी ऑफ-रोड व्हीकल्स में सबसे टॉप पर है।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Mercedes Benz G350d में 2925cc का इंजन दिया गया है जो कि 3400-4600 Rpm पर 286 Hp की पावर और 1200-3200 Rpm पर 600 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो यह एसयूवी 199 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है और सिर्फ 7.4 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस एसयूवी में 75 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

एसयूवी की लॉन्च के मौके पर मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ मार्टिन श्वेनक ने कहा कि नई G350d के साथ हम अपने ग्राहकों के लिए 15 से अधिक स्पेशलिटी वाली और AMG कारों की पेशकश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत में मर्सिडीज बेंज ने इस एसयूवी को लॉन्च करते हुए कहा हमारे पास एक बढ़िया प्रोडक्ट है जो साल की अंतिम तिमाही के लिए तैयार है और हम लग्जरी सेग्मेंट में प्रोडक्ट लाने के लिए तैयार हैं। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने जनवरी के बाद से संचयी बिक्री में इस महीने की शुरुआत में 10 हजार यूनिट का आंकड़ा पार किया था और इस तरह अपने सेग्मेंट में लीड पर बनी हुई है। हालांकि इस साल अप्रैल-सितंबर की अवधि में यह लगभग 16 फीसद गिरकर 9,915 यूनिट्स रह गई, जबकि 2018 में इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 11,789 यूनिट्स डिलिवर की थी।

G350d एडिशन पहला नॉन-एएमजी जी-क्लास का डीजल वेरिएंट है, इसके साथ कंपनी के एसयूवी पोर्टफोलियो में GLA, GLC, GLE, GLS Grand Edition, AMG GLC 43 4MATIC, GLE coupe और AMG G63 को मिलाकर अब आठ मॉडल हैं।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Mercedes Benz G350d की कीमत 1.5 करोड़ रुपये (दिल्ली एक्स-शोरूम) है 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.