Move to Jagran APP

सनकी तानाशाह 'किम जोंग उन' से भी खतरनाक है उसकी Limousine कार- देखें Video

Kim Jong Un (किम जोंग उन) Mercedes-Benz S-Class का इस्तेमाल करते हैं जो अपनी सेफ्टी फीचर्स के लिए पहचानी जाती है। Mercedes-Benz S600 (W221) Pullman Guard की लंबाई 21 फीट है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 17 Jul 2019 03:03 PM (IST)Updated: Wed, 17 Jul 2019 08:41 PM (IST)
सनकी तानाशाह 'किम जोंग उन' से भी खतरनाक है उसकी Limousine कार- देखें Video
सनकी तानाशाह 'किम जोंग उन' से भी खतरनाक है उसकी Limousine कार- देखें Video

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Kim Jong Un (किम जोंग उन) के बारे में तो वैसे आपने कई कहानियां सुनी होंगी, लेकिन आज हम आपको ‘किम’ की खतरनाक कार के बारें में बताने जा रहे हैं। Kim Jong Un (किम जोंग उन) वैसे तो नॉर्थ कोरिया के शासक हैं, लेकिन दुनिया के बड़े देश आज भी उन्हें एक तानाशाह की तरह देखते हैं। हालांकि, बीते कुछ समय में ‘किम’ ने अपनी छवि सुधारने की बहुत कोशिशें भी की हैं, जिनमें दक्षिण कोरिया के साथ उनकी संधि हो या फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से उनकी मुलाकात। ऐसे में सिंगापुर में उनकी Limousine कार के साथ 12 बॉडीगार्ड की दौड़ ने पूरी दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थी।

loksabha election banner

Kim Jong Un अपनी सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा सतर्क रहते हैं। ऐसे में कारों को लेकर भी उनकी पसंद बहुत सीमित है। ‘किम जोंग उन’ Mercedes-Benz S-Class का इस्तेमाल करते हैं जो पूरी दुनिया में अपनी सेफ्टी फीचर्स के लिए पहचानी जाती है। ‘किम जोंग उन’ की Mercedes-Benz S600 (W221) Pullman Guard करीब 21 फीट लंबी है। ‘किम’ इस कार के कस्टमाइज मॉडल का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें उनके पसंद और सुरक्षा को देखते हुए सारे फीचर्स दिए गए हैं।

Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

यह कार फुली आरमर्ड है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आपातकाल जैसे मौकों के लिए इसमें इन-बिल्ट गन लगे हैं, जो दुशमन पर किसी भी समय हमला कर सकते हैं। इसके अलावा यह कार फुली बुलेटप्रुफ है जिसपर गोलियों और ग्रेनेड का असर नहीं होगा। इसके अलावा कार के अंदर कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

परफॉर्मेंस की बात करें तो Mercedes-Benz S600 (W221) Pullman Guard में 5.5-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V-12 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 510 हॉर्सपावर का पावर जेनरेट करता है। The Korean Herald की रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘किम जोंग उन’ के पास कुल 140 करोड़ रुपये की स्पोर्ट्स कारें हैं।

सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.