Move to Jagran APP

ये है मिलिट्री स्टाइल Mash Desert Force 400 मोटरसाइकिल, बिकेंगी सिर्फ 103 बाइक्स

Mash Motors ने कंपनी की लेटेस्ट रेट्रो-स्टाइल्ड मोटरसाइकिल Mash Desert Force 400 को पेश किया है।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 05 May 2020 12:53 PM (IST)Updated: Wed, 06 May 2020 08:48 AM (IST)
ये है मिलिट्री स्टाइल Mash Desert Force 400 मोटरसाइकिल, बिकेंगी सिर्फ 103 बाइक्स
ये है मिलिट्री स्टाइल Mash Desert Force 400 मोटरसाइकिल, बिकेंगी सिर्फ 103 बाइक्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फ्रांस की मोटरसाइकिल निर्माता Mash Motors ने कंपनी की लेटेस्ट रेट्रो-स्टाइल्ड मोटरसाइकिल Mash Desert Force 400 को पेश किया है। अगर आप तस्वीरों में देखती हैं तो Desert Force 400 एक मिलिट्री-स्टाइल्ड बाइक है और यह 1960 के दशक से मोटरसाइकिलों का एक सादृश्य है और इसमें Royal Enfield Bullet का सिल्हूट साथ देखने को मिलता है। Desert Force 400 में पूरी तरह एक मिलिट्री स्टाइल दिया गया है और इसमें एक सैडल बैग, डुअल सीट्स और एक डेजर्ट स्टॉर्म पेंट स्कीम दी गई है।

loksabha election banner

Desert Force का डिजाइन जाहिर तौर पर 1950 और 1960 के दशक से अमेरिकी सैन्य मोटरसाइकिलों से प्रेरित है। हालांकि, Desert Force 400 एक आधुनिक मोटरसाइकिल है। यह पूरी तरह दिखने में रॉयल एनफील्ड और जावा की तरह 60 के दशक की तरह ही लगती है। इसका रेट्रो स्टाइल काफी बेहतर दिख रहा है और इसमें कंपनी ने वायर स्पोक एलॉय व्हील्स दिए हैं। इसके साथ ही इसमें फ्रंट फेंडर माउंटेड नंबर प्लेट, स्प्रिंग माउंटेड सैडल्स और ट्विन पी शूटर एग्जॉस्ट दिया है। इसके साथ ही इसमें साइड-माउंटेड जेरी कैन दी गई है। फ्रंट डिस्क ब्रेक और नए इंजन में आधुनिक उपकरण साफ देखने को मिल रहे हैं। दिखने में भी यह लंबे व्हीलबेस के साथ नजर आ रही है।

Desert Force 400 में कंपनी ने 13-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है और इसका वजन 151 किलोग्राम है। Mash Desert Force 400 एक लिमिटेड मोटरसाइकिल है और इसकी सिर्फ 103 यूनिट्स ही बेची जाएंगी। कंपनी ने इसकी कीमत 4,995 यूरो (करीब 4.12 लाख रुपये) है और यह 2 साल की अनलिमिटेड माइलेज वारंटी के साथ आती है।

Mash Desert Force 400 में कंपनी ने 397 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, लेकिन कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन इसकी पावर करीब 28 PS के आसपास हो सकती है। इसके साथ ही ऑफ-रोडिंग के लिए इसमें स्विचेबल ABS दिया गया है। कंपनी ने फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में डुअल शॉक्स दिए हैं।

ये भी पढ़ें:

2020 Kawasaki Ninja 650 और Z650 BS6 की बुकिंग भारत में हुई शुरू

MG Motor देशभर में अपने सर्विस स्टेशनों पर करेगी 4000 पुलिस वाहनों को सैनिटाइज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.