Move to Jagran APP

Maruti की इस छोटी कार पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, देती है 22.5 kmpl का माइलेज

मारुति वैगनआर पर मौजूदा समय में अतिरिक्त 25000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Sat, 14 Dec 2019 06:29 PM (IST)Updated: Sat, 14 Dec 2019 10:45 PM (IST)
Maruti की इस छोटी कार पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, देती है 22.5 kmpl का माइलेज
Maruti की इस छोटी कार पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, देती है 22.5 kmpl का माइलेज

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। साल 2019 ऑटो सेक्टर के लिए एक बड़ी मंदी के दौर से गुजरा है। इसके बावजूद भी कार कंपनियां बाजार में नए मॉडल्स लॉन्च करने से रुक नहीं रही हैं। ज्यादातर कार कंपनियां फेसलिफ्ट मॉडल या फिर पूरी तरह एक नया मॉडल ही लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में मंदी के चलते कुछ कंपनियां इसी साल लॉन्च हुए मॉडल्स पर डिस्काउंट भी दे रही हैं। इस खबर में हम बात करेंगे नई जनरेशन मारुति वैगनआर पर मिलने वाले डिस्काउंट की, जो 22.5 kmpl तक का माइलेज देती है।

loksabha election banner

मारुति वैगनआर का नया जनरेशन इस साल की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में इस हैचबैक का मुकाबला Hyundai Santro से है। मारुति वैगनआर पर मौजूदा समय में अतिरिक्त 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें कंपनी 20,000 रुपये का एक्सचेंज बॉनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल कर रही है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Maruti Suzuki WagonR के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन की बात करें तो Maruti Suzuki Wagon R के फ्रंट में Mac Pherson Strut with Coil Spring और रियर में Torsion Beam with Coil Spring सस्पेंशन है। Maruti Suzuki WagonR की शुरुआती कीमत 4,42,000 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है, बीएस6 इंजन आने के बाद कीमत में करीब 8,000 रुपये का इजाफा हुआ है।

Maruti Suzuki WagonR में 998CC का BS6 इंजन दिया गया है जो कि 68 PS की पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो मारुति सुजुकी वैगनआर 21.79 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। यह इंजन वैगनआर के Lxi और Vxi ट्रिम में उपलब्ध होगा। डाइमेंशन के मामले में Maruti Suzuki WagonR की लंबाई 3655 mm, चौड़ाई 1620 mm, ऊंचाई 16750 mm, व्हीबेस 2435 mm, टर्निंग रेडिएस 4.7 m, कुल वजन 1340 किलो और 32 लीटर का फ्यूल टैंक है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.