Move to Jagran APP

BS6 Maruti Brezza से Renault Duster का मुकाबला, जानें कौन सी है बेहतर

Maruti Suzuki Vitara Brezza BS6 या Renault Duster खरीदने से पहले यहां जानिए किसके फीचर्स कैसे हैं। (फोटो साभार Renault)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Sun, 01 Mar 2020 09:38 AM (IST)Updated: Sun, 01 Mar 2020 09:38 AM (IST)
BS6 Maruti Brezza से Renault Duster का मुकाबला, जानें कौन सी है बेहतर
BS6 Maruti Brezza से Renault Duster का मुकाबला, जानें कौन सी है बेहतर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी नई Compact Suv को लॉन्च किया है। अब भारत में आने के बाद इस Compact Suv का मुकाबला कई बाजार में पहले से मौजूद Compact Suv से होने वाला है और उन्हीं में से एक Renault Duster भी है। आज हम आपको Renault Duster और के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं कि कौन सी Compact Suv बेस्ट है।

loksabha election banner

(फोटो साभार: Renault)

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Renault Duster में 1498cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 5600 Rpm पर 104.55 Hp की पावर और 4000 Rpm पर 142Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के मामले में इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल मोड ऑप्शन में है। Maruti Suzuki Vitara Brezza BS6 के पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 1462cc का BS6 इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 103.25 Hp की पावर और 4400 Rpm पर 138 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करना है। वहीं ट्रांसमिशन के मामले में इंजन इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

(फोटो साभार: Maruti Suzuki)

डाइमेंशनडाइमेंशन के मामले में Renault Duster की लंबाई 4360 mm, चौड़ाई 1822 mm, ऊंचाई 1695 mm, व्हील बेस 2673 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm, फ्रंट ट्रैक 1560 mm, रियर ट्रैक 1567 mm, बूट स्पेस 447 लीटर और फ्यूल टैंक 50 लीटर का है। वहीं डाइमेंशन के मामले में Maruti Suzuki Vitara Brezza की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm, ऊंचाई 1640 mm, व्हीलबेस 2500 mm, टर्निंग रेडिएस 5.2 मीटर, कर्ब वेट 1110-1130 किलो और फ्यूल टैंक 48 लीटर का है।

कलर ऑप्शनकलर ऑप्शन की बात करें तो Renault Duster न्यू कैस्पियन ब्लू, न्यू महोगनी ब्राउन, केयेन ऑरेंज मूनलाइट सिल्वर, स्लेट ग्रे, आउटबैक ब्रॉन्ज और पर्ल व्हाइट जैसे 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं Maruti Suzuki Vitara Brezza के कलर ऑप्शन की बात करें तो यह कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्रेनाइट ग्रे, टॉर्क ग्रे, पर्ल आर्कटिक ग्रे, प्रीमियम सिल्वर और ऑटम ऑरेंज जैसे 5 कलर ऑप्शन में है।

कीमत:  कीमत के मामले में Renault Duster की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 7,99,000 है। वहीं कीमत के मामले में 2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 7,34,000 है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.