मारुति सुजुकी को लगा झटका! वित्तीय वर्ष 2022 की तीमाही में कंपनी का लाभ 48 प्रतिशत गिरा

कंपनी ने वित्तवर्ष 21 की तीसरी तिमाही में 28528 यूनिट्स की तुलना में 64995 इकाइयों का अब तक का सबसे अधिक निर्यात किया। यह किसी भी तीसरी तिमाही में पिछले शिखर निर्यात की तुलना में 66 प्रतिशत अधिक था।