Move to Jagran APP

कोरोना से बचाव के लिए Maruti Suzuki ने लॉन्च की सेफ्टी एसेसरीज, ऐसे करेंगी मदद

भारत में Maruti Suzuki ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए सेफ्टी एसेसरीज पेश की है यहां जानें कीमत कितनी है। (फोटो साभार Maruti Suzuki)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 03 Jun 2020 02:46 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jun 2020 02:46 PM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए Maruti Suzuki ने लॉन्च की सेफ्टी एसेसरीज, ऐसे करेंगी मदद
कोरोना से बचाव के लिए Maruti Suzuki ने लॉन्च की सेफ्टी एसेसरीज, ऐसे करेंगी मदद

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कोरोनावायरस महामारी से इस समय पूरा देश जूझ रहा है और सरकार से लेकर कई सस्थाएं इसकी रोकथाम और बचाव के लिए कार्य कर रही हैं। इसी बीच देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने कोविड-19 से बचाव के लिए सेफ्टी एसेसरीज लॉन्च की हैं। भारत में ऑटो इंडस्ट्री बहुत धीरे-धीरे फिर सामान्य होने की ओर बढ़ रही है और कार निर्माता अपने ग्राहकों की सेफ्टी सुनिश्चित करने के लिए हर सभंव प्रयास कर रहे हैं। कई कार निर्माता कंपनियों ने अपने मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में काम शुरू कर दिया है और साथ ही साथ कई शोरूम और सर्विस सेंटर भी खोले गए हैं। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी ने अपने ग्राहकों की सेफ्टी के लिए स्पेशल एसेसरीज पेश की है, जो कि कोरोनावायरस को फैलने से बचाव में मदद करेगी। कंपनी ने प्रोटेक्टिव गियर की एक बड़ी रेंज उतारी है जो इस मुश्किल घड़ी में काम आएगी।

loksabha election banner

Maruti Suzuki ने मारुति जेनुइन एसेसरीज के जरिए सेफ्टी गियर पेस किए हैं, कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर 'Health & Hygiene' के नाम से नई कैटेगरी लिस्टेड की है। इन एसेसरीज में कार विभाजन (Car Partition), फेस वाइजर (Face Visor), डिस्पोजेबल आई गियर (Disposable Eye Gear), डिस्पोजेबल शू कवर (Disposable Shoe Cover), फेस मास्क 3 प्लाई (Face Mask 3Ply) और अन्य चीजें शामिल हैं।

कंपनी कार विभाजन (Car Partition ) अपनी Ertiga, XL6, Ciaz, S-Cross, Old WagonR, Ritz, Dzire Tour, Celerio, Alto और अन्य कारों के लिए दे रही है। अगर कीमत की बात करें तो car partition की कीमत 549 से 649 रुपये तक है जो कि मॉडल के आधार पर अलग-अलग है। अगर फेस वाइजर की कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने उसकी कीमत 55 रुपये तय की है, वहीं डिस्पोजेबल आई गियर की कीमत 100 रुपये, हैंड ग्लव्स की कीमत 20 रुपये, शू कवर की कीमत 21 रुपये, 3-प्लाई फेस मास्क की कीमत 10 रुपये और N95 फेस मास्क की कीमत 149 रुपये है। इसी के साथ Sonax और Liquimoly जैसे इंटीरियर क्लीनर को 2,199 से 4,275 रुपये में खरीदा जा सकता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.