Move to Jagran APP

Maruti Suzuki Ignis Zeta वेरिएंट स्मार्टप्ले स्टूडियो से हुआ अपडेट, कीमत 5.98 लाख रुपये

Maruti Suzuki Ignis फेसलिफ्ट BS6 का Zeta वेरिएंट अब स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम से अपडेट हो गया है।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 24 Jul 2020 05:01 PM (IST)Updated: Fri, 24 Jul 2020 05:01 PM (IST)
Maruti Suzuki Ignis Zeta वेरिएंट स्मार्टप्ले स्टूडियो से हुआ अपडेट, कीमत 5.98 लाख रुपये
Maruti Suzuki Ignis Zeta वेरिएंट स्मार्टप्ले स्टूडियो से हुआ अपडेट, कीमत 5.98 लाख रुपये

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki Ignis फेसलिफ्ट BS6 का Zeta वेरिएंट अब स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम से अपडेट हो गया है। यह पहले इस हैचबैक के टॉप Alpha वेरिएंट में ही मिल रहा था। नए फीचर के साथ BS6 Maruti Suzuki Ignis Zeta की कीमत अब 5.98 लाख रुपये मैनुअल वेरिएंट और 6.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) AMT वर्जन की हो गई है। फरवरी महीने में इस फेसलिफ्ट मॉडल की कीमतों से तुलना करें तो नई कीमतें 8,500 रुपये ज्यादा हो गई है। Ignis फेसलिफ्ट के बेस वेरिएंट की कीमतें समान हैं और इसकी शुरुआती कीमत 4.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

loksabha election banner

Maruti Suzuki Ignis Zeta वेरिएंट में पहले 2-DIN ऑडियो सिस्टम दिया गया था, जो अब 7-इंच स्मार्टप्लेट टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट यूनिट से लैस है। स्मार्टप्लेट टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम अब लगभग सभी मारुति कारों के टॉप वेरिएंट्स में मौजूद है। इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी दी गई है। यदि कार में यह सुविधा है तो यह दिशा-निर्देश के साथ रिवर्स कैमरा के लिए डिस्प्ले के रूप में भी दोगुनी हो जाती है। टचस्क्रीन यूनिट को एक यूजर फ्रेंडली इंटरफेस मिलता है और स्मार्टप्ले स्टूडियो एप के माध्यम से लाइव ट्रैफिक अपडेट भी आता है।

Maruti Suzuki Ignis Zeta को Alpha वेरिएंट के ऊपर पॉजिशन किया गया है। इसमें फॉग लैंप्स, फ्रंट ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट्स, एलॉय व्हील्स, रियर डिफोगर, रियर वाइपर, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग ORVMs, चार स्पीकर्स और दो ट्वीटर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसमें LED प्रोजेक्टर लाइट्स, DRLs, पडल लैंप्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हीट-एडजस्टेबल ड्राइव सीटें नहीं मिलती। Zeta और Alpha ट्रिम्स की कीमतों में अंतर 81,000 रुपये का है और AMT वर्जन में 75,000 रुपये का देखा जाता है।

Maruti Suzuki Ignis BS6 में 1.2 लीटर VVT पेट्रोल इंजन मिलता है जो 82 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एक AMT यूनिट के साथ आता है। फेसलिफ्ट मॉडल में संशोधित कॉस्मैटिक अपडेट्स शामिल हैं और इसमें एक नई क्रोम ग्रिल, संशोधित फ्रंट और रियर बंपर, मोटे स्किड प्लेट्स, नई रूफ रेल्स और एक स्पॉयलर दिया गया है। Ignis का भारतीय बाजार में मुकाबला अपने सेगमेंट में Ford Figo, Mahindra KUV100 NXT और Hyundai Grand i10 से है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.