Move to Jagran APP

Maruti Suzuki CelerioX BS6 या Tata Tiago खरीदने से पहले जानें कौन सी कार है ज्यादा किफायती

Maruti Suzuki CelerioX BS6 vs Tata Tiago खरीदने से पहले जानिए कि कौन सी Hatchback Car ज्यादा किफायती है। (फोटो साभार Maruti Suzuki)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 31 Mar 2020 12:29 PM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2020 12:29 PM (IST)
Maruti Suzuki CelerioX BS6 या Tata Tiago खरीदने से पहले जानें कौन सी कार है ज्यादा किफायती
Maruti Suzuki CelerioX BS6 या Tata Tiago खरीदने से पहले जानें कौन सी कार है ज्यादा किफायती

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki India ने हाल ही में Maruti Suzuki CelerioX BS6 को लॉन्च किया है और यहां इस कार कंपेरिजन टाटा मोटर्स की Tata Tiago से करके बता रहे हैं कि कौन सी कार किन-किन मामलों में एक दूसरे को टक्कर देती हैं। यहां हम इन दोनों कारों के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन, डाइमेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम और कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।

prime article banner

(फोटो साभार: Maruti Suzuki)

कीमत: कीमत के मामले में Maruti Suzuki CelerioX BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,90,100 रुपये है। कीमत के मामले में Tata Tiago के की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,60,000 रुपये है।

(फोटो साभार: Tata Motors)

इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो Maruti Suzuki CelerioX BS6 में 1.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 67 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो Maruti Suzuki CelerioX BS6 का इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में है। इंजन और पावर की बात की जाए तो Tata Tiago में 1199cc का इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 84.48 Hp की पावर और 3300 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन के मामले में Maruti Suzuki CelerioX BS6 की लंबाई 3715 mm, चौड़ाई 1635 mm, ऊंचाई 1565 mm, व्हीलबेस 2425 mm, ट्रैड फ्रंट 1420 mm, ट्रैड रियर 1410 mm, मिनिमम टर्निंग रेडिएस 4.7 m, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर, वजन 1250 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 35 लीटर है। डाइमेंशन के मामले में Tata Tiago की लंबाई 3746 mm, चौड़ाई 1647 mm, ऊंचाई 1535 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 2400 mm, व्हीलबेस 170 mm, कर्ब वेट 1030-1080 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 35 लीटर है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन: ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Maruti Suzuki CelerioX BS6 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन की बात की जाए तो के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ कपल्ड टोर्शियन बीम एक्स्ल सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Tata Tiago के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन की बात की जाए तो Tiago के फ्रंट में इंडीपेंडेंट, लोअर विशबॉन, मैकरफर्शन (ड्यूल पाथ) स्ट्रट टाइप सस्पेंशन और रियर में क्वाइल स्प्रिंग माउटेंड ऑन हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.