Move to Jagran APP

New Years Eve 2018: बाजारों में खूब बिकीं ये 10 सस्ती कारें

New Years Eve 2018: Maruti Suzuki की Dzire इस साल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 27 Dec 2018 02:39 PM (IST)Updated: Mon, 31 Dec 2018 02:02 PM (IST)
New Years Eve 2018: बाजारों में खूब बिकीं ये 10 सस्ती कारें
New Years Eve 2018: बाजारों में खूब बिकीं ये 10 सस्ती कारें

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। New Years Eve 2018: Maruti Suzuki की Dzire इस साल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। Dzire ने Alto को पिछाड़ते हुए अप्रैल से नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब हासिल कर लिया है। आज हम आपको इस साल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा यह भी जानेंगे कि टॉप 10 में किस कार कंपनी का है सबसे ज्यादा दबदबा।

loksabha election banner

Alto को पछाड़ Dzire बनी नंबर 1

सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2018 से नवंबर 2018 के बीच Maruti Suzuki ने अपनी Dzire की 1,82,139 कारों को बेचा है। इसकी तुलना अगर अप्रैल-नवंबर 2017 से की जाए तो कंपनी ने 1,53,303 Dzire कारें बेचीं थीं।

Alto को मिला दूसरा स्थान

बिक्री के मामले में Maruti Suzuki Alto दूसरे स्थान पर रही। मारुति ने अप्रैल से नवंबर 2018 के बीच अपनी Alto के 1,69,343 कारों को बेचा। इसकी तुलना अगर अप्रैल-नवंबर 2017 से की जाए तो कंपनी ने 1,75,996 Alto कारें बेचीं थीं।

Swift को मिला तीसरा स्थान

बिक्री के मामले में Maruti Suzuki Swift तीसरे स्थान पर है। अप्रैल से नवंबर 2018 के बीच Swift की 1,60,897 कारें बिकीं। इसकी तुलना अगर अप्रैल-नवंबर 2017 से की जाए तो Swift की 1,15,192 कारें बिकीं थीं। Swift की बिक्री में बढ़ोतरी का असर इसकी रैंकिंग पर भी पड़ा है, जहां पिछले साल के मुकाबले यह कार चौथे से तीसरे स्थान पर आ गई है।

Baleno की रैकिंग में आई गिरावट

मारुति की प्रीमियम हैचबैक Baleno की अप्रैल से नवंबर 2018 के बीच 1,49,270 कारें बिकीं। पिछले साल इन्हीं आठ महीनों में कंपनी ने Baleno के 1,26,098 यूनिट्स को बेचा था। हालांकि, इस साल Baleno की रैकिंग में गिरावट आई है। पिछले साल के मुकाबले Baleno तीसरे से घिसक कर चौथे स्थान पर आ गई है।

सातवें से पांचवें रैकिंग पर आई Vitara Brezza

Maruti Suzuki की कंपैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की रैंकिंग 1,09,247 कारों की बिक्री के साथ सुधर कर पांचवें पर आ गई। पिछले साल की समान अवधि में 1,00,370 कारों की बिक्री के साथ यह सातवें पर थी।

Wagon R टॉप 6 में शामिल

Wagon R की इस साल अप्रैल से नवंबर 2018 के बीच 1,49,270 कारें बिकीं। बिक्री के मामले में यह कार छठे नंबर पर है।

सातवें नंबर पर Hyundai Elite i20

Hyundai ने अपनी Elite i20 की इस साल अप्रैल से नवंबर में 92,817 कार बेचीं हैं। पिछले साल अप्रैल-नवंबर में इस कार के 89,988 यूनिट्स बिके थे।

Hyundai Grand i20 को मिला आठवां स्थान

Hyundai की Grand i20 के इस साल अप्रैल से नवंबर में 88,016 कारें बिकीं। पिछले साल अप्रैल-नवंबर में इस कार के 1,03,375 यूनिट्स बिके थे।

नौवे नंबर पर Hyundai SUV Creta

Hyundai की SUV Creta के इस साल अप्रैल से नवंबर में 84,701 कारें बिकीं। पिछले साल अप्रैल-नवंबर में इस कार के 71,808 यूनिट्स बिके थे।

टॉप 10 में Celerio

मारुति की Celerio की अप्रैल-नवबंर महीने में 70,079 कारें बिकीं, पिछले साल ये आंकड़ा 66,682 का था।

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स

अमिताभ से लेकर कैटरीना तक, इन 7 Bollywood स्टार्स के पास हैं दुनिया की सबसे बेहतरीन कारें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.