Move to Jagran APP

3.69 लाख रुपये से शुरू होने वाली Maruti S-Presso इन 10 वजहों से आएगी आपको पसंद

Maruti Suzuki S-Presso की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.69 लाख रुपये है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 01 Oct 2019 07:59 PM (IST)Updated: Wed, 02 Oct 2019 06:00 AM (IST)
3.69 लाख रुपये से शुरू होने वाली Maruti S-Presso इन 10 वजहों से आएगी आपको पसंद
3.69 लाख रुपये से शुरू होने वाली Maruti S-Presso इन 10 वजहों से आएगी आपको पसंद

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki S-Presso हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये से भी कम रखी है। यह गाड़ी अपने सेगमेंट में एक ऊंची कार है। इसमें कंपनी की तरफ से 10 से भी ज्यादा नए सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके डीसेंट कैबिन के साथ बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। यह कार हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर काम करती है, जिसपर Maruti Wagon R, Dzire, Swift, Ignis, Baleno और Ertiga जैसी कारें पहले से ही काम कर रही हैं। आज हम आपको S-Presso से जुड़ी 10 बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बना सकती है इसे आपकी पहली पसंद। डालते हैं एक नजर,

loksabha election banner

सीटिंग क्षमता- Maruti Suzuki S-Presso में पांच लोग एक साथ बैठ सकते हैं।

फ्यूल क्षमता- Maruti Suzuki S-Presso में 27 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

परफॉर्मेंस- Maruti Suzuki S-Presso में पावर के लिए BS-6 नॉर्म्स वाला 998 सीसी का K10B पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS का पावर और 3500 आरपीएम पर 90 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 2 व्हील ड्राइव का सिस्टम मिलता है।

डायमेंशन- Maruti Suzuki S-Presso की लंबाई 3565 मिलीमीटर, चौड़ाई 1520 मिलीमीटर, ऊंचाई 1549 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2380 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 184 मिलीमीटर है।

सस्पेंशन- Maruti Suzuki S-Presso के फ्रंट मेंMacPherson strut के साथ क्वाइल स्प्रिंग दिया है। वहीं, इसके रियर में Torsion Beam के साथ क्वाइल स्प्रिंग दिया है।

ब्रेकिंग फीचर्स- Maruti Suzuki S-Presso के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।

सेफ्टी फीचर्स- Maruti Suzuki S-Presso में सुरक्षा के लिए Anti-lock Braking System (ABS) के साथ Electronic Brakeforce Distribution (EBD), ड्राइवर साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

इंटीरियर- Maruti Suzuki S-Presso के इंटीरियर में डायनेमिक सेंट्रल कंसोल, फ्रंट कैबिन लैंप (3 पोजिशन्स) जैसे फीचर्स दिए गए हैं

एक्सटीरियर- Maruti Suzuki S-Presso में साइड बॉडी क्लैडिंग, ट्विन चैंबर हेडलैंप्स, SUV इंस्पायर्ड बोल्ड फ्रंट और सिग्नेचर C शेप्ड टेल लैंप्स दिया गया है।

कीमत- Maruti S-Presso की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.69 लाख रुपये रखी है, जो इसके टॉप-एंड वेरिएंट पर 4.91 लाख रुपये तक जाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.