Move to Jagran APP

Maruti Alto K10 खरीदने वालों को मिल रही तगड़ी छूट, 50 हजार रुपए तक का डिस्काउंट शामिल

मारुति ऑल्टो 800 में भी ऑफर है। इसको खरीदने वाले ग्राहक 34000 रुपये के कुल लाभ ले सकते हैं जिसमें 15000 रुपये तक की नकद छूट 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

By Atul YadavEdited By: Published: Mon, 05 Dec 2022 05:08 PM (IST)Updated: Mon, 05 Dec 2022 05:08 PM (IST)
Maruti Alto K10 खरीदने वालों को मिल रही तगड़ी छूट, 50 हजार रुपए तक का डिस्काउंट शामिल
दिसंबर सेल में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप अपने परिवार के लिए बजट कार खरीद रहे हैं और लेटेस्ट लॉन्ग गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आप मारुति के10 को चुन सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में के को 4 वेरिएंट में लॉन्च किया था। इस गाड़ी पर मारुति 50 हजार रुपए की भारी डिस्काउंट दे रही है।

loksabha election banner

Maruti Suzuki ने अगस्त 2022 में भारत में तीसरी पीढ़ी की Alto K10 पेश की। एंट्री-लेवल हैचबैक को चार ट्रिम्स - Std, LXi, VXi और VXi+ में फैले कुल 6 वेरिएंट में पेश किया गया है। इंडियन मार्केट में इस गाड़ी की कीमतें 3.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 5.84 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।

दिसंबर सेल में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

साल के अंत में अपनी स्टॉक को खाली करने के लिए मारुति इस गाड़ी पर भारी छूट दे रही है। ये छूट वैरिएंट के आधार पर है। कंपनी नई मारुति ऑल्टो के10 पर साल के अंत में 50,000 रुपये तक की छूट दे रही है। ग्राहक इसके मैन्युअल संस्करण पर 50,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट लाभ शामिल हैं।

इस वेरिएंट में मिलेगा 30 हजार रुपये तक की छूट

ऑल्टो के10 एलएक्सआई एमटी, वीएक्सआई एमटी और वीएक्सआई एमटी पर क्रमश: 30,000 रुपये, 25,000 रुपये और 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट उपलब्ध है। एएमटी से लैस वेरिएंट को 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट लाभ के साथ खरीदा जा सकता है। मारुति ऑल्टो 800 में भी ऑफर है। इसको खरीदने वाले ग्राहक 34,000 रुपये के कुल लाभ ले सकते हैं, जिसमें 15,000 रुपये तक की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। नए ऑल्टो के10 एएमटी मॉडल पर कोई नकद छूट नहीं दी जा रही है।

पिछले महीने ऑल्टो K10 सीएनजी हुई लॉन्च

ऑल्टो K10 CNG को पिछले महीने लॉन्च किया गया था, जहां कंपनी ने दावा किया था कि ऑल्टो के10 सीएनजी की माइलेज लगभग 33.85 किमी होगी। यानी एक किलो सीएनजी में यह कार लगभग 33 किमी चल सकती है। ऑल्टो के10 में 1.0-लीटर के-सीरीज डुअल-जेट, डुअल वीवीटी इंजन है और यह पेट्रोल पर लगभग 25 किमी/लीटर का माइलेज देता है। इंजन के अलावा नई ऑल्टो K10 में और भी बड़े बदलाब किए गए हैं, जिसमें फ्रंट में एक रेस्टाइल ग्रिल और 13-इंच के पहियों पर नई डिजाइन के व्हील कैप हैं।

कार टचस्क्रीन डिस्प्ले और एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आती है। अपने स्टैंडर्ड पेट्रोल समकक्ष मॉडल की तुलना में यह 94,000 रुपये महंगी है। यह गाड़ी डुअल VVT पेट्रोल इंजन के साथ आती है जिसे फैक्ट्री फिटेड CNG किट से जोड़ा गया है। सीएनजी पर यह कार 5,300 rpm पर 56.69 PS का पावर और 3,400 rpm पर 82.1 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है।

यह भी पढ़ें

कैसी होती हैं एडवेंचर मोटसाइकिलें? अब देखकर दूर पहचान लेंगे आप

दुनिया की वो दुर्लभ कारें जिसको बनाने में कंपनियों के छूट गए पसीने! नीलामी में मिली मोटी रकम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.