Move to Jagran APP

Mahindra से Lamborghini तक, इस महीने लॉन्च हुई ये 3 दमदार कारें

Mahindra XUV300, Skoda Rapid Monte Carlo और Lamborghini Huracan Evo जैसी कारें इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी हैं

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 14 Feb 2019 07:13 PM (IST)Updated: Sat, 16 Feb 2019 02:01 PM (IST)
Mahindra से Lamborghini तक, इस महीने लॉन्च हुई ये 3 दमदार कारें
Mahindra से Lamborghini तक, इस महीने लॉन्च हुई ये 3 दमदार कारें

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Mahindra XUV300, Skoda Rapid Monte Carlo और Lamborghini Huracan Evo जैसी कारें इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी हैं। इन कारों में कई नए और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। हम आपको इन कार के परफॉर्मेंस से लेकर स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके साथ यह भी बताएंगे कि इन कारों की भारतीय बाजार में क्या कीमत है। तो डालते हैं एक नजर,

prime article banner

Mahindra XUV300

  • कीमत- Mahindra XUV300 के पेट्रोल इंजन (W4 वेरिएंट) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.90 लाख रुपये है। वहीं, इसके डीजल इंजन (W4 वेरिएंट) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है।
  • परफॉर्मेंस- Mahindra XUV300 के डीजल वेरिएंट में पावर के लिए 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 115 Bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, पेट्रोल वेरिएंट में पावर के लिए 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 110 Bhp की मैक्सिमम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • सेफ्टी- XUV300 में 7 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सभी चार पहियों के लिए डिस्क ब्रैक्स दिए गए हैं। कार में फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ORVMs, हाइड्रालिक ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई XUV300 में ABS से साथ EBD (सभी वेरिएंट्स में), फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
  • फीचर्स- Mahindra XUV300 में ड्यूल-जोन फुली ऑटोमैटिक टैम्परेचर कंट्रोल के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो GPS नेविगेशन, एप्पल कारप्ले (Apple Car Play) और एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) को सपोर्ट करता है।

Skoda Rapid Monte Carlo

  • कीमत- Skoda Rapid Monte Carlo के 1.6 पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 11.16 लाख रुपये है। वहीं, 1.6 पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 12.36 लाख रुपये है। बात करें 1.5 डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख रुपये है। वहीं, 1.5 डीजल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 14.26 लाख रुपये है।
  • परफॉर्मेंस- Skoda Rapid Monte Carlo में पावर के लिए 1.5 लीटर TDI डीजल इंजन दिया गया है, जो 110 PS का पावर औऱ 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.6 लीटर के MPI पेट्रोल में 105 PS का मैक्सिमम पावर और 153 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है।
  • सेफ्टी- Skoda Rapid Monte Carlo में ड्यूल एयरबैग्स, ABS, EBD, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
  • फीचर्स- Skoda Rapid Monte Carlo में 6.5-इंच का कलर टचस्क्रीन सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो SmartLink तकनीक से लैस है। इससे मिरर लिंक (MirrorLink), एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्राइड ऑटो(Android Auto) की मदद से ग्राहक अपने स्मार्टफोन को कार से कनेक्ट कर सकते हैं।

Lamborghini Huracan Evo

  • कीमत- Lamborghini की नई Huracan Evo की एक्स शोरूम कीमत 3.73 करोड़ रुपये है।
  • परफॉर्मेंस- Huracan Evo में 5.2 नैचुरली-एस्पिरेटेड V10 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 640bhp की पावर और 6,500 आरपीएम पर 600Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस सुपरकार को एक्सेलेरेट करने पर 0-100 kmph की रफ्तार 2.9 सेकंड में पकड़ लेती है। इस कार को 0-200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 9 सेकंड का वक्त लगता है।
  • फीचर्स- Huracan Evo में फीचर्स के तौर पर नया Lamborghini रियर-व्हील स्टीयरिंग और चारों पहियों पर टॉर्क वेक्टॉरिंग सिस्टम दिया गया है। Huracan में अब 8.4 इंच HMI कैपेसिटिव टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जो सेंटर कंसोल पर स्टार्ट बटन के ऊपर दिया गया है। इसके अलावा इसमें मल्टी-फिंगर गेस्चर कंट्रोल भी दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.